
इंदौर। मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाले पुल का काम अंतिम दौर में चल रहा है। इसी बीच कल शाम निगम की टीमें वहां पहुंचीं और नाले किनारे बने दो खतरनाक मकानों पर नोटिस चस्पा कर दिए। कुछ लोगों का सामान भी हटाया गया और उन्हें चेतावनी दी गई कि यहां नहीं रहें, उन्हें अन्य जगह फ्लैट आवंटित किए जाएंगे।
मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाले पुल को 2 अक्टूबर से शुरू करने की तैयारी है। इसी के चलते पुल के आसपास के हिस्सों में रैलिंग लगाने से लेकर कई अन्य बचे काम पूरे किए जा रहे हैं। पिछले दिनों रानीपुरा क्षेत्र में हुए हादसे से सबक लेकर निगम के अधिकारियों ने कल शाम पुल के समीप भी नाले किनारे बने दो खतरनाक मकानों पर नोटिस चस्पा करा दिए। वहां पहुंची निगम की टीम ने रहवासियों का कुछ सामान भी हटवाया और उन्हें समझाइश दी कि खतरनाक मकान में नहीं रहें, उन्हें जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई मल्टियों में फ्लैट आवंटित किए जाएंगे।
निगम अधिकारियों के मुताबिक मकान के हिस्से काफी खतरनाक हैं और नाले के आसपास के हिस्सों में मिट्टी कटाव होने के कारण किसी भी दिन कोई हादसा होने की आशंका के चलते नोटिस दिए गए हैं। कुछ और मकान भी आसपास के हिस्सों में ऐसे हैं, जिन्हें नोटिस देकर खाली कराया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved