img-fluid

निगम ने की मुनादी, रातोरात खाली हो गई मेघदूत चौपाटी

November 21, 2024

  • देर रात तक सामान और गुमटियां हटाते रहे दुकानदार ठ्ठ आज सुबह पूरी सडक़ खाली नजर आई

इन्दौर। मेट्रो स्टेशन के लिए मेघदूत चौपाटी का स्थान निर्धारित कर वहां से गुमटियां हटाने की कवायद कई दिनों से चल रही थी। कल शाम को नगर निगम के रिमूवल अमले ने पीली जीपों से पूरी चौपाटी के आसपास मुनादी की और उसके कुछ घंटों बाद चौपाटी खाली होना शुरू हो गई। दुकानदार देर रात तक वहां से सामान और गुमटियां हटाने में जुटे रहे, लेकिन उसके बावजूद कुछ हिस्सों में अवैध रूप से बनी पक्की दुकानों के कब्जे बरकरार है। कुछ दिनों पहले भी मेघदूत चौपाटी को लेकर नगर निगम का रिमूवल अमला कार्रवाई की तैयारी में था, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते मामला अटक गया था।

[rlpost]

अब नगर निगम द्वारा फिर से मेघदूत चौपाटी हटाने के लिए तैयारी की गई और कल रात को रिमूवल टीम की गाडिय़ां क्षेत्र में पहुंची। 8-9 बजे से मुनादी शुरू की गई और कुछ ही घंटे बाद वहां लगी गुमटियां और दुकानें हटना शुरू हो गई थीं। देर रात तक यह सिलसिला जारी रहा। आज सुबह वहां सर्विस रोड से लेकर चौपाटी के हिस्सों में सारी गुमटियां और दुकानें नदारद थीं। हालांकि कुछ हिस्सों में अवैध रूप से लगाई गई दुकानें बरकरार थीं, जिन्हें हटाया नहीं गया। अफसरों का कहना है कि दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया गया था और जो दुकानें नहीं हटी हैं, उन्हें आज निगम की रिमूवल टीम जाकर हटाने की कार्रवाई करेगी।

Share:

  • MP : हर 200 किलोमीटर पर बनेंगे एयरपोर्ट, पीएमश्री वायु सेवा धराशायी

    Thu Nov 21 , 2024
    प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार की योजना तो दूसरी तरफ प्रमुख शहरों के बीच शुरू हुई उड़ानों को यात्रियों का ही पड़ गया टोटा इंदौर। प्रदेश सरकार (State Government) का दावा है कि नई एविएशन पॉलिसी (New aviation policy) के तहत हर 200 किलोमीटर (200 km) पर एक एयरपोर्ट (Airports) बनाया जाए, ताकि हवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved