img-fluid

आज शाम 5 बजे बंद होगा निगम का ओवर सब्सक्राइब हुआ ग्रीन बॉण्ड

February 14, 2023

इंदौर। नगर निगम के ग्रीन बॉण्ड (Municipal Green Bond) ने पूंजी बाजार में उतरकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया और तीन गुना तो ओवर सब्सक्राइब कल तक हो गया था। आज अंतिम दिन शाम 5 बजे तक खुला रहेगा और बाजार के जानकारों की उम्मीद है कि एक हजार करोड़ का जादुई आंकड़ा भी यह बॉण्ड छू सकता है। हालांकि पहले आओ-पहले पाओ के प्रचार-प्रसार के चलते सोमवार को निवेशकों ने कम रुचि दिखाई।


इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) ने जलूद में सोलर पॉवर प्लांट स्थापित करने के लिए 244 करोड़ का ग्रीन बॉण्ड बाजार में जारी किया है। शुक्रवार को यह बॉण्ड जारी हुआ और ढाई घंटे में ही ओवर सब्सक्राइब हुआ और शाम तक 661.52 करोड़ रुपए तक जुटा लिए। इस बारे में निगम के वित्तीय सलाहकार और चार्टर्ड एकाउंटेंट संतोष मुछाल का कहना है कि दरअसल निवेशकों में यह संशय हो गया कि चूंकि पहले आओ-पहले पाओ के तहत ही बॉण्ड का आवंटन होना है और पहले ही दिन ओवर सब्सक्राइब हो गया तो अब भरने से कोई फायदा नहीं है। लेकिन निवेशकों और जानकारों ने उन्हें समझाया कि जो स्थिति पहले दिन थी, वह आज अंतिम दिन भी रहेगी और लॉटरी सिस्टम के आधार पर बॉण्ड का आवंटन तो होगा ही, वहीं सेबी के सॉफ्टवेयर में एक फॉर्मूला भी है, जिसके तहत एक निश्चित अनुपात और किस श्रेणी में लोगों ने निवेश किया है उस आधार पर बॉण्ड का आबंटन होगा। इसलिए अभी भी निवेशक बॉण्ड में निवेश के लिए प्रस्ताव दे सकते हैं। आज अंतिम दिन उम्मीद है कि अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा और संभव है कि एक हजार करोड़ के जादुई आंकड़े को भी छू लें। आज शाम 5 बजे तक निगम बॉण्ड खुला रहेगा और उसके बाद सेबी के फॉर्मूले के तहत आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी और फिर अन्य निवेशकों को उनकी राशि लौटाना शुरू किया जाएगा।

 

Share:

  • इंदौर-दाहोद परियोजना के तहत झाबुआ में रेलवे स्टेशन निर्माण की तैयारी शुरू

    Tue Feb 14 , 2023
    2008 में तत्कालीन पीएम ने किया था रेल लाइन का भूमिपूजन इंदौर।  आदिवासी बहुल झाबुआ जिले (Jhabua District) में इंदौर-दाहोद रेल लाइन परियोजना (Indore-Dahod Rail Line Project) के तहत स्टेशन निर्माण (Station Construction)  की तैयारी शुरू हो गई है। पहले चरण में करीब 48.58 करोड़ रुपए खर्च कर झाबुआ में रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। माना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved