img-fluid

कुएं-बावड़ियां ठीक करने पहुंचा निगम

April 01, 2023

मुख्यमंत्री के निर्देश के तत्काल बाद निगम अमला उतरा मैदान में

इंदौर। मुख्यमंत्री (CM) के निर्देश के बाद नगर निगम (Nagar Nigam) का अमला आज से कुएं-बावडिय़ों के मामले में सक्रिय हुआ और स्मृति नगर में जर्जर कुएं के हिस्से को तोडक़र नया बनाने का काम शुरू कर दिया गया। इसके अलावा निगम की टीमें कई कुएं-बावडिय़ों की पड़ताल करने भी मौके पर पहुंच रही हैं। इसी मामले को लेकर आज दोपहर में महापौर (Mayor) और कमिश्नर ने अफसरों (Officers) की बैठक भी बुलाई है।


पटेल नगर के  बेलेश्वर मंदिर में बावड़ी की छत धंसने की घटना के बाद नगर निगम के सभी बीओ, बीआई को कुएं-बावडिय़ों और तालाबों के आसपास के अतिक्रमण हटाने के निर्देश कल निगम कमिश्नर  प्रतिभा पाल ने दिए थे। इस मामले में लापरवाही पर दो बीओ, बीआई को सस्पेंड भी किया जा चुका है। आज सुबह स्मृति नगर शिव मंदिर के पास वर्षों पुराने जीर्ण-शीर्ण कुएं के हिस्से को तोडक़र नया बनाने का काम शुरू कर दिया गया। कुएं की पाल से लेकर आसपास के हिस्से खतरनाक थे और उसका काफी हिस्सा धंस गया था। इसके अलावा निगम की टीमें चंपा बावड़ी, लालबाग बावड़ी सहित पंचकुइया और अन्य क्षेत्रों की बावडिय़ों की स्थिति देखने सुबहअफसरों के साथ पहुंची। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने दोपहर में सभी बीओ, बीआई की बैठक बुलाई है, जिसमें कब्जे हटाने की कार्रवाई की रूपरेखा तय की जाएगी।

Share:

  • नानी ने फिर लिखा इतिहास! 'दसरा' ने दूसरे दिन भी ढाया कहर,'भोला' से की डबल कमाई

    Sat Apr 1 , 2023
    मुंबई: ये हफ्ता इंडियन बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद खास रहा है. जहां एक तरफ साउथ की नेचुरल स्टार नानी की पैन इंडिया फिल्म ‘दसरा’ ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी. वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ भी रिलीज हो गई है. त्योहार के मौके पर रिलीज हुई दोनों फिल्मों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved