
इंदौर। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद शहर में सैकड़ों स्थानों पर आतिशबाजी के साथ कई आयोजन हुए, जिसके चलते निगम के अमले ने रात 3 बजे से मोर्चा संभाला और सडक़ों पर फैला पटाखों का कचरा और भंडारे के बाद वहां फैले कचरे को हटाना शुरू कर दिया था। सुबह तक कई क्षेत्रों और प्रमुख मार्गों पर यह अभियान जारी था।
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कल दिन में भी शहर में मनने वाले जोरदार जश्न को देखते हुए अपने कर्मचारियों के साथ सफाई को लेकर पूरा प्लान तैयार कर लिया था, ताकि सुबह सडक़ें चकाचक मिलें। विभाग के प्रमुख अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय के मुताबिक कल रात 3 बजे से सफाई कामगारों के साथ-साथ हल्ला गाडिय़ों के ड्राइवरों ने भी मोर्चा संभाला और शहर के कई इलाकों में विशेष सफाई अभियान को अंजाम दिया। कई क्षेत्रों में देर रात तक हुई आतिशबाजी का कचरा सडक़ों पर फैला हुआ था, जिसे साफ किया गया और अतिरिक्त डंपरों में भरकर उसे ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा गया।
प्रमुख मार्गों के साथ-साथ व्यापारिक क्षेत्रों में भी यह अभियान जारी रहा। सुबह तक कई क्षेत्रों में सफाई का सिलसिला जारी रहा। शहरभर से रोज अमूमन 800 से 900 मीट्रिक टन कचरा ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जाता है, आज इसकी मात्रा कहीं ज्यादा थी। ट्रांसफर स्टेशनों पर गाडिय़ों के खाली होने में भी समय लग रहा था। आज दिनभर नगर निगम का अमला क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाएगा, क्योंकि पिछले तीन-चार दिनों से शहर के सभी प्रमुख मंदिरों से लेकर बाजारों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कई आयोजन हुए थे और इसके चलते कई जगह सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं हुई थी। इसी के चलते दो दिनों तक यह अभियान जारी रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved