
इन्दौर। गाडराखेड़ी क्षेत्र में कई जगह सडक़ किनारे खड़े वाहनों के कारण सफाई व्यवस्था पूरी तरह नहीं हो पा रही थी और आज सुबह जब निगमायुक्त वहां दौरा करने पहुंचे तो शिकायतें मिलने पर उन्होंने तत्काल रिमूवल और यातायात की टीमें बुलवाईं और वाहन जब्त करवा दिए। इसके साथ ही आसपास के कई खुले इलाकों में कचरा फेंकने की शिकायत के चलते रहवासियों से अपील की कि वे घरों के आसपास कैमरे लगवाएं, ताकि सुरक्षा भी हो और साथ ही कचरा फेंकने वालों की रिकार्डिंग भी निगम को मिल सके।
नगर निगम कमिश्नर आज सुबह वार्ड 9 के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गाडराखेड़ी, कमला नेहरू कालोनी, पुलिस बटालियन, बाणगंगा, मरीमाता चौराहे का निरीक्षण किया। गाडराखेड़ी क्षेत्र में कई जगह सडक़ किनारे और मुख्य मार्गों के आसपास बड़ी संख्या में वाहन खड़े थे, जिसके कारण सफाई कार्य पूरी तरह नहीं हो पाने की शिकायतें सफाई कर्मचारियों ने की।
इस पर उन्होंने तत्काल मौके पर रिमूवल और यातायात की टीम बुलाकर सडक़ पर खड़े किए गए वाहन जब्त करवा दिए। इसके साथ ही सडक़ घेरकर लगवाई गई गुमटी भी हटवाई गई और वहां लगे पोस्टर, बैनर भी हटाए गए। निगमायुक्त ने क्षेत्रीय रहवासियों की शिकायतों पर बावड़ी क्षेत्र और सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंकने वालों की निगरानी के लिए कैमरे लगाने की अपील की, ताकि उनके घरों की सुरक्षा भी होती रहे और साथ ही निगम को रिकार्ड भी मिल सके, ताकि उसके आधार पर संबंधितों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved