
जिन स्थानों पर सड़क़ें खस्ताहाल हुईं, वहां फिर बनवाएंगे
इंदौर। इमली बाजार (Tamarind Market) से मरीमाता (Marimata) के बीच आधी-अधूरी सडक़ को लेकर निगम अधिकारी एक बार फिर बाधाएं हटाने की कार्रवाई करेंगे, क्योंकि सड़क़ के आसपास के हिस्सों में फुटपाथ बनाए जाना हैं और कई जगह मकान, दुकान के हिस्से बाधक हैं। इसके अलावा सडक़ के बीचोबीच 6 से ज्यादा धर्मस्थल भी रहवासियों की सहमति से शिफ्ट कराए जाएंगे।
इमली बाजार चौराहे से मरीमाता तक की सडक़ का निर्माण दो सालों से ज्यादा समय बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया हैै। पहले दौर में निगम ने वहां कई कब्जे हटाए थे, लेकिन अब फिर एक बार और कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू होना है। अधिकारियों का कहना है कि वहां सडक़ के समीप फुटपाथ बनाने के लिए जगह नहीं है और कई मकानों और दुकानों के हिस्से सडक़ के आसपास तक बने हैं, इसलिए फिर से संबंधितों को नोटिस देकर कब्जे हटाने को कहा जाएगा और उसके बाद निगम द्वारा कार्रवाई शुरू कराई जाएगी। वहां ईदगाह मैदान, सदर बाजार रोड और कुछ अन्य हिस्सों में सर्वाधिक बाधाएं हैं। इसके अलावा पूरे मार्ग पर 6 से ज्यादा धर्मस्थल भी हैं। इसको लेकर पूर्व में भी निगम अधिकारियों ने रहवासियों से चर्चा की थी, पर कोई हल नहीं निकला था। अब एक बार फिर धर्मस्थलों की शिफ्टिंग के लिए बैठक कर चर्चा होगी। जिन स्थानों पर सडक़ों का निर्माण कार्य हुआ है और वहां अभी से ही सडक़ें खस्ताहाल हो रही हैं, उन हिस्सों की भी संबंधित एजेंसियों से सुधार कार्य कराए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved