
भोपाल। शहर के पलासी, करोंद कला व उडिय़ाबस्ती में नगर निगम आवासीय प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है। निगमायुक्त वीएस चौधरी कोलसानी ने तीनों ही स्थानों का निरीक्षण कर आवासीय परियोजनाओं के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दिया। जल्द ही यहां निर्माण संबंधित कागजी कार्रवाई शुरू की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि पलासी ग्राम स्थित 1.115 एकड़, करोंदकलां में 1.25 एकड़ व उडिय़ा बस्ती छोला की 9 हेक्टेयर खाली जमीन पर प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा माता मंदिर स्थित नगर निगम मुख्यालय पर कोकता स्थित व्यवसायिक प्रोजेक्ट के लिए ऑफर बुलाए गए। यहां नगर निगम 59 दुकानों का निर्माण करा रहा है। इसका कुल प्रीमियम चार करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। अधिकारियों का दावा है कि कुल दुकानों के विक्रय मुल्य से करीब आठ करोड़ रुपये नगर निगम को आमदनी होगी। अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम ने निर्माण संबंधित प्रोजेक्टों के निर्माण का पेटर्न भी बदला है। दरअसल, पहले नगर निगम द्वारा व्यवसायिक हो या आवासीय इसका निर्माण कर विक्रय संबंधित प्रक्रिया के लिए ऑफर बुलाए जाते थे, लेकिन अब बिल्डरों की तर्ज पर प्रोजेक्ट की रूपरेखा दिखाकर ऑफर बुलाए जाते हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि नगर निगम पर आर्थिक भार कम पड़ता है। बुकिंग राशि से ही निर्माण कार्य शुरू हो जाता है। बता दें कि नगर निगम के ऐसे पहले भी कई प्रोजेक्ट रहे हैं कि जो आर्थिक भार के चलते प्रभावित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण कर जल्द से जल्द प्रोजेक्ट को पूरा करने के निर्देश दिए है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved