img-fluid

जहरीले पानी को साफ करने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में दो नए ट्रीटमेंट प्लांट बनाएगा निगम

April 13, 2024

  • सिंहस्थ के लिए कान्ह और शिप्रा नदी को प्रदूषण मुक्त की कवायद शुरू
  • पालदा और कुमेड़ी में जल्द ही जमीन चिह्नित करेगा निगम

इंदौर। सिंहस्थ के पहले कान्ह और शिप्रा नदी को प्रदूषण से मुक्त करने की कवायद के चलते नगर निगम शहर के 2 अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में जहरीले पानी को साफ करने के लिए 2 नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) बनाने जा रहा है। नए ईटीपी के लिए निगम ने पालदा और कुमेड़ी क्षेत्र में जमीन चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है।

यह जानकारी कल नगर निगम अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन ने अटल सिटी परिसर में हुई बैठक में दी। अपर आयुक्त के अनुसार इंदौर नगर निगम ने शिप्रा और कान्ह नदी के शुद्धिकरण के लिए ईटीपी (एफ्यूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट) के निर्माण की कवायद शुरू कर दी है। बनने वाले 2 नए ईटीपी पालदा और कुमेड़ी औद्योगिक क्षेत्रों के निकलने वाले वेस्ट वाटर (प्रदूषित पानी) की क्षमता अनुसार होंगे।


ईटीपी बनाने के पहले सर्वे
अपर आयुक्त के अनुसार ईटीपी बनाने के पहले नगर निगम औद्योगिक संगठन की सहायता से पालदा और कुमेड़ी में सर्वे कर यह पता लगाएगा कि दोनों औद्योगिक क्षेत्रों से कितना प्रदूषित पानी निकलता है। इसके अलावा भविष्य में कितना बढ़ सकता है। इस हिसाब से ही नए ईटीपी बनाए जाएंगे। इस काम में सहयोग के लिए अपर आयुक्त ने उद्योग संचालकों से अपील करते हुए कहा कि कान्ह नदी को शुद्ध, स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त करने के अलावा इंदौर को हरा-भरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए निगम ने रोडमैप तैयार किया है। सभी उद्योगपतियों से सहयोग की अपेक्षा है।

Share:

  • 61 सरकारी स्कूलों सहित कई इंदौरी विभागों की जमीनों पर रिडेंसीफिकेशन प्रोजेक्ट

    Sat Apr 13 , 2024
    शासन से भू-उपयोग परिवर्तन भी करवाएंगे, होलकर साइंस कॉलेज, ओल्ड पलासिया सहित आईटीआई की जमीनों के प्रस्ताव तैयार करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश इंदौर। शहर के जर्जर और बदहाल सरकारी स्कूलों के कायाकल्प का प्रस्ताव कलेक्टर आशीष सिंह ने पिछले दिनों तैयार करवाया और रिडेंसीफिकेशन प्रोजेक्ट का जिम्मा हाउसिंग बोर्ड को सौंपा है। फिलहाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved