
प्रयोग के तौर पर विजयनगर, सत्यसांई और कई अन्य स्थानों पर लगाए गए थे
इंदौर। कई क्षेत्रों में चौराहों की बिगड़ी यातायात व्यवस्था (traffic system) सुधारने के लिए नगर निगम (municipal Corporation) उन चौराहों पर पोर्टेबल ट्रैफिक सिग्नल (portable traffic signals) लगाने जा रहा है। हालांकि कुछ वर्षों से यह प्रयोग मालवा मिल चौराहा, विजयनगर, सत्यसांई, मधुमिलन और कई अन्य स्थानों पर किया गया था। इसके बाद अब इसे बड़े पैमाने पर खरीदी के लिए टेंडर जारी किए गए हैं।
शहर के कई ऐसे चौराहे, जहां ट्रैफिक सिग्नल नहीं है और ऐसे में वहां दिनभर यातायात का कबाड़ा होता है, वहां यातायात पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ थाने के स्टाफ की तैनाती की जाती है, ताकि यातायात प्रभावित ना हो। नगर निगम ने कई ऐसे चौराहों के लिए पोर्टेबल ट्रैफिक सिग्नल प्रयोग के तौर पर बुलाए थे और उनका प्रयोग करने के बाद अब बड़े पैमाने पर इसकी खरीदी की योजना बनाई गई है। निगम अधिकारियों के मुताबिक पोर्टेबल ट्रैफिक सिग्नल इस प्रकार के रहते हैं कि उनमें पहिए लगे होते हैं और उन्हें किसी भी चौराहे पर लगाया जा सकता है। शहर के दर्जनों चौराहे ऐसे हैं, जहां नए ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाने हैं, लेकिन यह मामला अभी कागजों में ही उलझा हुआ है। आज निगम ने पोर्टेबल ट्रैफिक सिग्नल खरीदी के लिए टेंडर जारी किए हैं। एक से डेढ़ माह के अंतराल में शहर के कई स्थानों पर सिग्नल लगाए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved