
इन्दौर। अब नगर निगम शहर के विधानसभावार खेल मैदानों को बनाने की तैयारी में है और इसके लिए पहले दौर में जमीनें चिन्हित की जाएगी, फिर वहां तमाम सुविधाएं जुटाकर खेल मैदान बनाए जाएगा, ताकि खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।
इससे पहले भी सभी झोनलों को निगम की खाली पड़ी जमीनें ढूंढने को कहा गया था, लेकिन यह मामला कागजों में ही उलझकर रह गया।
कुछ जमीनें हाकर्स झोन, संजीवनी क्लिनिक और योग केंद्र के साथ-साथ कुछ अन्य कार्यों के लिए आरक्षित की जानी थी। अफसरों को जमीनें नहीं मिल और जहां कुछ जमीनों की पड़ताल हुई, वहां न्यायालयीन विवाद चल रहे हैं। अब नगर निगम सभी विधानसभावार खेल मैदान बनाने की तैयारी में है। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है, जिसका अध्यक्ष अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर को बनाया गया है, वहीं सचिव अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, निगम अधिकारी टीएस कुशवाह, जितेंद्र पांडे को भी कमेटी में शामिल किया गया है। कमेटी विभिन्न स्थानों पर नई जमीनें ढूंढने से लेकर पूर्व से आरक्षित खेल मैदानों पर विभिन्न कार्य कराने के साथ-साथ तमाम सुविधाएं जुटाएगा। इसके लिए निगम ने लाखों की राशि का प्रावधान भी रखा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved