img-fluid

निगम की मुहिम, जब्त सामानों से गोदाम लबालब

January 01, 2024

इंदौर। पिछले कई दिनों से नगर निगम द्वारा शहरभर में कब्जे और अतिक्रमण हटाने की मुहिम जोर-शोर से चलाई जा रही है। अब तक दर्जनों बाजारों में कार्रवाई कर सडक़ों पर फैलाया गया सामान जब्त कर लिया गया है। निगम के गोदाम लबालब हो चुके हैं। राजकुमार ब्रिज के बोगदों में बनाए गए गोदामों में जगह नहीं होने के चलते सामान सडक़ों पर लावारिस पटक दिया गया है, वहीं जब्त सामान को छुड़ाने के लिए लोग निगम के चक्कर लगा रहे हैं।


25 दिनों से नगर निगम का अमला शहर के अलग-अलग क्षेत्रों हर रोज सडक़ घेरने, फुटपाथों पर कब्जा करने और दुकानों का सामान बाहर फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सामान जब्त कर रहा है। अब तक की गई कार्रवाइयोंं में कई ट्रक सामान जब्त कर गोदामों में भेजा गया, लेकिन गोदामों की स्थिति भी अब खस्ताहाल होने लगी है। राजकुमार ब्रिज के बोगदों में बने पांच से सात गोदाम पूरी तरह लबालब हो गए हैं और वहां अब सामान रखने की जगह नहीं बची है, जिसके चलते जब्ती का सामान वहां आसपास के हिस्सों में और सडक़ किनारे पटका जा रहा है। वहां पहले से ही आचार संहिता के चलते बड़ी मात्राओं के नेताओं के होर्डिंग, पोस्टर, बैनर जब्त पड़े है और अब दुकानों के काउंटरों से लेकर बाहर रखा गया सामान, बोर्ड जब्त कर लावारिस पटक दिया गया है। निगम अधिकारियों का कहना है कि अब कुछ नए स्थानों पर गोदामों की तलाश की जा रही है, इसके लिए पीपल्यापाला रीजनल पार्क, कुछ झोनल कार्यालय परिसर, हवा बंगला और वर्कशाप विभाग में जगह ढूंढी जा रही है, ताकि जब्त सामान वहां रखा जा सके। अधिकारियों का कहना है कि जब्त सामान छोडऩे की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है और लोग निगम मुख्यालय आकर सामान छुड़वाने की मशक्कत में जुटे है।

Share:

  • साल के आखरी दिन कोरोना के 2 नए मरीज मिले

    Mon Jan 1 , 2024
    शहर में आज तक 9 कोरोना पीडि़त एक्टिव इंदौर। साल के आखरी दिन यानी कल कोरोना के 2 और नए मरीज मिले है । शहर में आज तक 9 एक्टिव मरीज है। 4 मरीज होम आइसोलेशन मतलब घर पर इलाज करा कर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके है। दिसम्बर माह में कल 31 तारीख तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved