img-fluid

ईद की छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे निगम के कैश काउंटर 

June 28, 2023
  • अग्रिम कर का भुगतान करने के अंतिम 2 दिन शेष 
  • अग्रिम संपतिकर व जलकर जमा करने पर छूट के साथ लक्की ड्रॉ में मिलेगे उपहार
इंदौर (Indore)। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त हर्षिका सिंह एवं राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान गुड्डू ने बताया कि अग्रिम कर जमा करने के अंतिम 02 दिन शेष है आगामी 30 जून तक अग्रिम कर जमा करने पर दी जा ही छूट व ईनामी योजना अंतर्गत अग्रिम संपतिकर जमा करने पर 6.25 प्रतिशत तथा अग्रिम जलकर जमा करने पर में 6 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी। कल दिनांक 29 जून 2023 को सार्वजनिक अवकाश के दिन भी नगर निगम मुख्यालय एवं जोनल कार्यालय पर राजस्व विभाग के कैश काउंटर करदाताओं की सुविधा के लिए खुले रहेंगे करदाता अपने कर की राशि जमा करा सकते हैं।

महापौर भार्गव एवं आयुक्त सिंह द्वारा अग्रिम कर भुगतान को दृष्टिगत रखते हुए, नागरिको की सुविधा के लिये निगम के समस्त झोनल कार्यालय व निगम मुख्यालय के केश काउण्टर खुले प्रातः 10:00 बजे से खुले रखने के साथ ही करदाताओं के लिए बैठक एवं पेयजल की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अग्रिम संपतिकर व जलकर जमा करने वालो करदाताओ को लक्की ड्रॉ के माध्यम से आकर्षक इनाम भी दिये जावेगे, जिसके अंतर्गत
 अग्रिम संपत्ति कर दाता हेतु पुरस्कार
  •  प्रथम पुरस्कार 01 इलेक्ट्रॉनिक कार
  •  द्वितीय पुरस्कार 03 इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर
  •  तृतीय पुरस्कार 05 एल ई डी टीवी
  • प्रत्येक जोन पर 5-5 मिक्सर सहित कुल 95 सांत्वना पुरस्कार

अग्रिम जलकर दाताओं के लिए पुरस्कार

  •  प्रथम पुरस्कार 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर
  •  द्वितीय पुरस्कार 02 एल ई डी टीवी
  •  तृतीय पुरस्कार 02 वाशिंग मशीन
  • प्रत्येक जोन पर 3-3 मिक्सर सहित कुल 57 सांत्वना पुरस्कार
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर के अग्रिम करदाताओं से अपील की है कि वह अपने अग्रिम कर का भुगतान कर छूट के साथ ही आकर्षक इनामी योजना का लाभ प्राप्त कर शहर विकास में सहयोग करें।

Share:

  • दिल भी मिलें तो बने बात

    Thu Jun 29 , 2023
    – रमेश सर्राफ धमोरा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से पटना में 15 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हो चुकी है। इसमें शामिल नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए अगला लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने की बात कही है। बैठक में शामिल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved