img-fluid

नाले से सटकर बन रही चार मंजिला इमारत पर चले निगम के हथौड़े, आधी टूटी, कल विस्फोटक से उड़ाएंगे

May 30, 2025

  • नाले से 9 मीटर की दूरी तक नहीं किया जा सकता है निर्माण, फिर भी बना ली इमारत और तलघर, चल रहा था निर्माण कार्य

इन्दौर। नगर निगम द्वारा आज सुबह सी-21 मॉल के पीछे पीयू 4 के प्लाट पर नाले से सटकर बनाई गई चार मंजिला इमारत को ढहाने की कार्रवाई शुरू की। नाले से 9 मीटर दूरी तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता, लेकिन अवैध रूप से न केवल इमारत बनाई जा रही थी, बल्कि उसमें तलघर में बना लिया गया था। तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के दौरान निगम की सबसे बड़ी पोकलेन पर बिल्डिंग का हिस्सा गिरने की आशंका के चलते ड्राइवर ने काम रोक दिया और अधिकारियों को बताया कि इसे अब तोड़ा जाना संभव नहीं है। अफसरों ने निर्णय लिया कि अब कल उक्त बचे हुए हिस्से को विस्फोटक से उड़ाने की कार्रवाई की जाएगी।

निगम अधिकारियों के मुताबिक सी-21 मॉल के पीछे पीयू-4 के प्लाट नंबर 234 पर डॉ. इजहार मुंशी पिता काले खां मुंशी द्वारा स्वीकृत नक्शे एवं भूमि विकास नियमों के विपरीत नाले से सटकर चार मंजिला इमारत बनाई जा रही थी। व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए बनाई जा रही इमारत में नियम-कायदों की धज्जियां उड़ाई गईं। निगम और शासन के नियम है कि नाले से 9 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता, लेकिन वहां नाले से सटकर ही इमारत बनाई जा रही थी और इसके साथ-साथ वहां अवैध रूप से तलघर भी बना लिया गया था।

इमारत के आगे-पीछे पूरे हिस्सों को पूरी तरह कवर कर पक्का निर्माण कर लिया गया था। निगमायुक्त शिवम वर्मा व निगम टीम ने आज सुबह भारी भरकम पुलिस के साथ पहुंचकर वहां कार्रवाई की, क्योकि वहां इमारत के कारण नाले के पानी का जमाव होना तय था। अपर आयुक्त लता अग्रवाल के मुातबिक निगम की सबसे बड़ी पोकलेन मशीनों और अन्य जेसीबी की मदद से वहां तोडफ़ोड़ की कार्रवाई सुबह से शुरू कर दी गई थी। काफी हिस्से तोड़े जा चुके थे, लेकिन कुछ हिस्सों को तोडऩे के दौरान तमाम दिक्कतें आ रही थीं।


पूरी बिल्डिंग ही पोकलेन पर आ गिरेगी ड्राइवर ने हाथ खड़े किए
कार्रवाई के दौरान निगम द्वारा बड़ी पोकलेन मशीन से जब बिल्डिंग के कई हिस्सों को ढहाने की कार्रवाई की जा रही थी तो उसी दौरान बिल्डिंग का स्ट्रक्चर कई हिस्सों में हिलने लगा था। यह देख पोकलेन ड्राइवर ने स्थिति समझ ली और अधिकारियों को कहा कि अगर बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा तोड़ा जाता है तो पूरा स्ट्रक्चर पोकलेन पर गिरेगा। ड्राइवर ने तमाम परेशानियां बताते हुए हाथ खड़े कर दिए और कहा कि भले ही उसे सस्पेंड कर दें, लेकिन वहां कोई हादसा हो सकता है, इसी के चलते कार्रवाई आधी-अधूरी ही रोक दी गई।

चार मंजिला इमारत बन गई, तब तक अधिकारियों को भनक नहीं लगी
नदी-नाले के किनारे अवैध निर्माण बेखौफ किए जाते हैं और एनजीटी के नियम-कायदों को भी धता बता दिए जाते हैं। नदी-नालों के आसपास के हिस्सों की परिधि में कितने ही निर्माण पिछले दिनों अवैध रूप से कर लिए गए, लेकिन कई जगह निगम सिर्फ नोटिस थमाकर इतिश्री कर लेता है।

अब विस्फोटक से उड़ाने की तैयारी आज विशेषज्ञों से लेंंगे सलाह
अपर आयुक्त लता अग्रवाल के मुताबिक बिल्डिंग का काफी हिस्सा जर्जर स्थिति में हो चुका है और पोकलेन ड्राइवर की आशंका के चलते अब निगम द्वारा वहां बचे हिस्से को विस्फोटक से उड़ाने को लेकर विचार किया जा रहा है। आज इस बारे में विशेषज्ञों से सलाह लेकर उन्हें मौका मुआयना कराया जाएगा और बिल्डिंग के शेष बचे हिस्सों का मलबा हटाने का काम भी शुरू करा दिया गया है। उसके बाद कल बिल्डिंग के बचे हिस्से को विस्फोटक से ढहाने की तैयारी है। इंदौर में पूर्व में भी कई बड़े निर्माणों को नगर निगम ने विस्फोटकों की मदद से ढहाया है।

Share:

  • अब घरों का भी बनेगा आधार कार्ड

    Fri May 30 , 2025
    देश में अब लागू होगा डिजिटल एड्रेस सिस्टम नई दिल्ली। देश के हर नागरिक का कार्ड बनाने के साथ ही केंद्र सरकार सभी घरों और इमारतों का आधार कार्ड जैसा डिजिटल आईडी बनाने पर विचार कर रही है। इसे डिजिटल एड्रेस सिस्टम या डिजिपिन कहा जाएगा। डिजिटल एड्रेस सिस्टम के अंतर्गत सरकार देश की हर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved