img-fluid

लोहारपट्टी में निगम की मुनादी, दो दिनों में फुटपाथ खाली कर दें, अन्यथा जब्त होंगी कोठियां और पेटियां

February 24, 2022

  • करोड़ों खर्च कर सडक़ बनाई, लेकिन कब्जेधारियों को करोड़ों खर्च कर सडक़ बनाई, लेकिन कब्जेधारियों को रास नहीं आई

इंदौर। करोड़ों खर्च करने के बाद निगम ने महूनाका से टोरी कार्नर की सडक़ बनाई थी और टोरी कार्नर और लोहारपट्टी को छोड़ बाकी जगह तो सडक़ बेहतर स्थिति में है, लेकिन दोनों ही स्थानों पर सडक़ और फुटपाथ पर कब्जे हो गए हैं। कल शाम निगम की टीम ने फुटपाथ खाली करने की मुनादी कर दी।

सात साल पहले नगर निगम ने उक्त सडक़ को बनाया था और इसके लिए महूनाका से लेकर टोरी कार्नर तक बड़ी बाधाएं हटाई गई थीं और कई मकानों के बाधक हिस्से ढहाए गए थे। उक्त सड़क़ पर अब लोहारपट्टी और टोरी कार्नर क्षेत्र में फिर फुटपाथों पर कब्जे नजर आने लगे हैं। लोहारपट्टी क्षेत्र में सडक़ के दोनों छोर पर फुटपाथों पर कब्जा कर तमाम सामग्री बिक्री के लिए रख दी जाती है, जिसके कारण सडक़ सिकुडक़र कुछ हिस्सों में ही रह जाती है।


वहां पलंग पेटी से लेकर कोठियां और अन्य सामान बिक्री के लिए सडक़ों पर रखा जाता है। पूर्व में भी निगम की टीमों ने वहां सामान जब्त करने की कार्रवाई की थी, मगर धीरे-धीरे फिर फुटपाथ पर कब्जे बढ़ते गए। कल शाम निगम की टीमों ने वहां पीली जीपों से मुनादी कर रहवासियों को चेतावनी दी कि फुटपाथ पर किए गए कब्जे हटा लें, वरना निगम की टीमों द्वारा कार्रवाई कर सामान जब्त कर लिया जाएगा।

ओल्ड जीडीसी के बाहर लगी मंडी से निगम अमला भी बेबस
मालव कन्या स्कूल और ओल्ड जीडीसी कॉलेज के बाहर फुटपाथ पर लगने वाली नई सब्जी मंडी के कारण वहां रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। निगम ने कई प्रमुख मार्गों से वर्षों पुरानी मंडी हटाने की कार्रवाई कर दी, लेकिन नए स्थानों पर लग रही मंडियों को हटाने में निगम का रिमूवल अमला बेबस नजर आ रहा है।

Share:

  • दाऊद, शकील, सलीम फ्रूट... नवाब मलिक के केस में अंडरवर्ल्ड से जुड़े इन किरदारों का है जिक्र

    Thu Feb 24 , 2022
    मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तार मनी लॉन्ड्रिंग और अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने के आरोप में की गई है. अदालत ने मलिक को 3 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया है. ED ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved