बीजिंग । चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के लिए भ्रष्टाचार आज भी सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है। यह बात राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को कही और लंबे समय तक भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने प्रयास को जारी रखने का संकल्प जताया।
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए शी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखने और मजबूत नेतृत्व को अपना हथियार बना 1949 में चीन जनतांत्रिक गणतंत्र बनने के बाद से सीपीसी देश पर शासन कर रहा है। सीपीसी के शक्तिशाली भ्रष्टाचार निरोधक निकाय ‘सेंट्रल कमीशन फॉर डिसिप्लीन इंस्पेक्शन’ (सीसीडीआई) को संबोधित करते हुए शी ने कहा, ‘कठिन समय में लोगों ने पार्टी के मजबूत नेतृत्व और सीपीसी केंद्रीय समिति के अधिकार पर उन्होंने भरोसा जताया।’
10 लाख से अधिक लोगों को किया गया दंडित
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक शी के कार्यकाल के पहले पांच वर्षों में सेना के शीर्ष अधिकारियों सहित दस लाख से अधिक अधिकारियों को भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के लिए दंडित किया गया।माओ त्से तुंग की तरह आजीवन पद पर बने रहने की संभावना देखते हुए संवैधानिक संशोधन कर दो वर्ष के कार्यकाल की सीमा को समाप्त करने के बाद शी भ्रष्टाचार को बड़ा खतरा बताते हैं ताकि वह सत्ता में बने रहें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved