img-fluid

घरों से गायब खटिया की अमेरिका में बढ़ी डिमांड, कीमत भी लाखों रूपए

May 12, 2023

वाशिंगटन (washington)। चारपाई यानि खटिया (Bed) याद है आपको, याद है तो बताइए कि उस चारपाई (Cot) पर आखिरी बार कब कहां बैठे थे आप? शायद किसी ढाबे पर या किसी रेस्टोरेंट में, जिसकी थीम के साथ चारपाई मैच करती है। अब अगर आप वो चारपाई खरीदें, तो कितनी कीमत अदा करेंगे, तो चलिए भारत नहीं बल्कि अमेरिका (America) से पता करें कि खटिया की आज कीमत क्‍या है?



जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में वैसी एक चारपाई की कीमत आपकी पांच महीने की सैलरी से ज्यादा हो सकती है। अगर आपकी सैलरी एक महीने की बीस हजार रुपए है, तो समझिए कि पूरी पांच महीने की सैलरी देकर भी आप अमेरिका में एक चारपाई नहीं खरीद सकते। ऐसा इसलिए क्योंकि ई-कॉमर्स वेबसाइट Etsy पर चारपाई बिक रही है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये या उससे भी ऊपर बताई जा रही है। यदि आप सूत से बुनी चारपाई लेते हैं, तो 1 लाख 12 हजार 75 रुपये पे करने पड़ेंगे. वहीं, कलरफुल बुनाई वाला चारपाई सेट लेते हैं, तो उसकी कीमत एक लाख 44 हजार से भी ज्यादा है।

वेबसाइट को देखकर ऐसा लग रहा है कि अमेरिका में चारपाई की डिमांड कितनी बढ़ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि ई कॉमर्स वेबसाइट पर लिखा है कि यहां सिर्फ चार चारपाई बची है. कंपनी ने आगे लो इन स्टॉक भी लिखा है। प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में इसे मॉडर्न हाउस के लिए रॉयल डेकोर भी बताया है। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर बहस छिड़ी हुई है। लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि इतनी रकम में पांच महीने की सैलरी मिल जाएगी। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि भारतीय चीजों को विदेशों में महंगी कीमतों पर बेचा जाता है. एक और यूजर ने लिखा कि इतनी महंगी चारपाई, कभी सोचा नहीं था।

Share:

  • व्हाट्सएप अंतरराष्ट्रीय स्पैम कॉल मामले में सरकार उठा सकती है बड़ा कदम, IT मंत्रालय भेजेगा नोटिस

    Fri May 12 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । यूजर्स की प्राइवेसी और अंतरराष्ट्रीय स्पैम कॉल (Privacy and international spam calls) मामले में व्हाट्सएप पर सरकार बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय आईटी मंत्रालय जल्द इसको लेकर व्हाट्सएप को नोटिस भेज सकता है। सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Minister of State for Information Technology Rajeev […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved