img-fluid

‘रसद आपूर्ति की समस्याओं की वजह से ईरान की मदद नहीं कर पाए’, रईसी के निधन के बाद अमेरिका का बयान

May 21, 2024

वॉशिंगटन। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की रविवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान चली गई। इस हादसे के बाद अमेरिका ने एक बयान जारी किया है। अमेरिका ने बताया कि रईसी के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वे रसद आपूर्ति की समस्याओं कारण से ईरान सरकार को सहायता प्रदान नहीं कर पाया। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया कि ईरान ने अमेरिका से सहायता मांगी थी।

मैथ्यू मिलर ने कहा, “ईरानी सरकार ने हमसे सहायता मांगी थी। हमने उन्हें स्पष्ट किया था कि हम उनकी सहायता करेंगे। लेकिन कुछ कारणों से हम उन्हें सहायता प्रदान नहीं कर पाए।” उन्होंने राष्ट्रपति रईसी के निधन पर शोक जताया।

इस दौरान मैथ्यू मिलर ने रईसी की निंदा भी की। उन्होंने कहा, “मुझे कुछ बातें कहने दीजिए, चार दशकों तक रईसी ईरानियों की आवाज दबातते रहे। वह मानवाधिकार के हनन में भी शामिल थे। वह 1988 में हजारों राजनीतिक कैदियों की हत्या में भी शामिल थे। उनके कार्यकाल के दौरान महिलाओं और लड़कियों के कई मानवाधिकों का हनन हुआ।”
मैथ्यू मिलर ने कहा, “हम किसी को भी हेलीकॉप्टर क्रैश में मरते हुए देखना नहीं चाहते हैं, लेकिन इससे एक राष्ट्रपति और न्यायाधीश के रूप में उनके रिकॉर्ड की वास्तविकता नहीं बदलेगी।। हम ईरान के लोगों को उनके अधिकारों की रक्षा के लिए उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।”

Share:

  • MP: भिंड के सब्जीमंडी में भीषण आग, दुकानें जलकर खाक; लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान

    Tue May 21 , 2024
    भिंड। भिंड (Bhind) के मेहगांव (Mehgaov) हाट बाजार स्थित सब्जी मंडी (vegetable market) में बीती देर रात भीषण आग (Fire) आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से मंडी की सभी दुकानें जलकर खाक (shops burnt down) हो गयीं। इस घटना में सब्जी व्यापारियों का 50 लाख से अधिक रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved