img-fluid

देश का निर्यात दिसंबर में एक फीसदी बढ़कर 38.45 अरब डॉलर पर

January 16, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। निर्यात के र्मोचे पर अच्छी खबर आई है। देश का निर्यात (Country’s exports.) दिसंबर, 2023 (December, 2023.) में एक फीसदी की मामूली बढ़त (Slight increase one percent.) के साथ 38.45 अरब अमेरिकी डॉलर (38.45 billion US dollars) रहा है। पिछले साल इसी अवधि में निर्यात का आंकड़ा 38.08 अरब अमेरिकी डॉलर था।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि देश का निर्यात 0.96 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 38.45 अरब अमेरिकी डॉलर रहा है। जबकि पिछले साल दिसंबर, 2022 में यह 38.08 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था।

आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीने अप्रैल-दिसंबर के दौरान देश का निर्यात 5.7 फीसदी घटकर 317.12 अरब डॉलर रहा है। इस अवधि में आयात में भी 7.93 फीसदी की गिरावट आई है, जो 505.15 अरब डॉलर रह गया है।

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने बताया कि वैश्विक स्तर पर सुस्ती के बावजूद देश का निर्यात का आंकड़ा सकारात्मक रहा है। मंत्रालय के मुताबिक दिसंबर 2023 में निर्यात के वृद्धि में प्रमुख योगदानकर्ता समानों में इंजीनियरिंग सामान, लौह अयस्क, रत्न और आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक सामान और ड्रग्स और फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं।

Share:

  • मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में गरीबी से बाहर आए 24.82 करोड़ लोगः नीति आयोग

    Tue Jan 16 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र (Centre) की नरेन्द्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) के नौ साल के कार्यकाल (Tenure of nine years) में 24.82 करोड़ लोग (24.82 crore people ) गरीबी से बाहर (come out poverty) निकले हैं। नीति आयोग (Policy Commission) की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। नीति आयोग ने रिपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved