
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (fronts of economy) पर सरकार को राहत देने वाली खबर है। देश के औद्योगिक उत्पादन (country’s industrial production) में नवंबर, 2021 में 1.4 फीसदी की बढ़ोतरी (1.4 percent increase) दर्ज हुई है। पिछले साल नवंबर, 2020 में औद्योगिक उत्पादन में 1.6 फीसदी की गिरावट आई थी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) पिछले साल यानी नवंबर 2021 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 0.9 फीसदी बढ़ा है। आलोच्य महीने में खनिज उत्पादन में पांच फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि बिजली उत्पादन में 2.1 फीसदी का इजाफा हुआ है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल-नवंबर के दौरान औद्योगिक उत्पादन 17.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में इसमें 15.3 फीसदी की गिरावट आई थी। बता दें कि मार्च, 2020 से शुरू हुई कोविड-19 महामारी के कारण औद्योगिक उत्पादन प्रभावित हुआ, जिससे उस समय 18.7 फीसदी की गिरावट आई थी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लागू किए गए देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ की वजह से अप्रैल, 2020 में औद्योगिक उत्पादन में 57.3 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved