
बुर्किना फासो । बुर्किना फासो (Burkina Faso) में एक बार फिर तख्तापलट हो गया है, यहां की सेना के एक दर्जन से अधिक सदस्यों ने शुक्रवार की देर रात सरकारी टेलीविजन (state television) पर कब्जा कर लिया। देश में फरवरी में ही पहले ही सैन्य तख्तापलट (military coup) के जरिये राष्ट्रपति को पद से हटा दिया गया था और राष्ट्रपति का कार्यभार संभाल रहे लेफ्टिनेंट कर्नल पॉल हेनरी सैंडाओगो डामिबा (Lieutenant Colonel Paul Henry Sandaogo Damiba) का अभी कुछ पता नहीं है।
तख्तापलट का नेतृत्व करने वाले डामिबा ने पिछले हफ्ते देश के राष्ट्रपति के तौर पर न्यूयॉर्क (New York) की यात्रा की थी और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था। अपने संबोधन में डामिबा ने जनवरी में किए गए तख्तापलट को देश के अस्तित्व के लिये जरूरी बताते हुए उसका बचाव किया था। उन्होंने कहा कि यह अंतराष्ट्रीय समुदाय के लिये शायद निंदनीय हो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved