
ओगादोगु। बुर्किना फासो (Burkina Faso) में तख्तापलट (coup) हो गया है। राष्ट्रपति रोच मार्क क्रिश्चियन काबोरे (President Roach Marc Christian Cabore) को विद्रोही सैनिको (rebel soldiers) ने कब्जे में ले लिया है। दो विद्रोही सैनिकों ने सोमवार तड़के फोन पर यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि काबोरे को कहां रखा गया है, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षित जगह पर रखा गया है।
इस्लामी चरमपंथ से निपटने को लेकर बढ़ा असंतोष
देशभर में नागरिकों द्वारा भी काबोरे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे थे। देश में इस्लामी चरमपंथ से सरकार के निपटने के तौर-तरीकों को लेकर हफ्तों से बढ़ते असंतोष के बाद काबोरे के इस्तीफे की अपील करते हुए रविवार को भारी प्रदर्शन किया गया था। सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने काबोरे की पार्टी की एक इमारत में आग भी लगा डाली। इस बीच, राष्ट्रपति आवास के पास गोलियां चलीं। यहां सशस्त्र संघर्ष काफी देर तक जारी रहा। उधर रक्षामंत्री एमी बर्थेलेमी सिम्पोर ने सरकारी रेडियो से कहा कि सिर्फ ओगादोगु ही नहीं बल्कि कुछ अन्य शहरों में भी सैन्य बैरक प्रभावित हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved