
इंदौर। इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। राजीव गांधी चौराहे के पास एक होटल के कमरे में प्रेमी जोड़े का शव मिला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक-युवती द्वारा आत्महत्या कर ली गई है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले युवक-युवती होटल में आकर रुके थे। दो दिन से दरवाजा नहीं खुला तो होटल मैनेजर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
प्रेमी जोड़े की पहचान नंदिनी सोलंकी और राहुल विशाल वर्मा के रूप में हुई है। दोनों अमर पैलेस के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुसाइड क्यों किया, इस मामले की जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved