
नई दिल्ली: ब्रिटेन (Britain) में एक कपल को अपने घर के रिनोवेशन के दौरान कीचन (kitchen) में गड़े बड़ी संख्या में सोने के सिक्के मिले हैं, वो भी एक-दो नहीं बल्कि 264. सोने के इन सिक्कों की कीमत (250,000 पाउंड) करीब 2.3 करोड़ रुपये बताई जा रही है. नॉर्थ यॉर्कशायर (north yorkshire) के रहने वाले इस कपल को घर को मरम्मत (repair or reinstall) कराते समय किचन के फ्लोर पर यह खजाना मिला, जो सालों से यहां गड़ा था.
ये सभी क्वाइन प्राचीन काल (quine antiquity) के बताए जा रहे हैं. वो भी करीब 400 साल पुराना. ये कपल पिछले 10 साल से इस मकान में रह थे. वहीं ये क्वाइन 400 साल पुराना बताया जा रहा है. इस कपल का कहना है कि वो इन सिक्कों को ऑक्शन के जरिए सेल करेंगे. ग्रीगोरी एडमंड ने स्पिंक एंड सन के हवाले से बताया है कि पब्लिक मार्केटप्लेस में इसे सेल करते हुए देखना काफी रोचक होगा. दरअसल, ये सिक्के 18वीं सदी के बताए जा रहे हैं. सोने के सिक्के में मेटल लगा हुआ है, वो भी 6 इंच का. जब कपल ने तिजोरी का निरीक्षण किया, तो उन्हें 1610 से 1727 तक के सोने के सिक्के मिले, जो जेम्स I और चार्ल्स I के शासनकाल के दौरान थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved