img-fluid

सामूहिक दुष्कर्म के बाद मासूम बच्ची के हत्यारे तीनों दरिंदों की उम्रकैद बरकरार

April 06, 2024

इंदौर। लगभग 11 साल पुराने सामूहिक दुष्कर्म (Gng Rape) के बाद मासूम बच्ची की हत्या (Murder) के केस में तीनों दरिंदों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा बरकरार रखी गई है। जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस अनिल वर्मा की डिवीजन बेंच ने इनकी ओर से दायर अपील खारिज करते हुए अधीनस्थ न्यायालय के फैसले को यथावत रखा।


सजा भुगतने वालों के नाम बबलू, नितेश और भूरा उर्फ धीरज है। घटना 17 जनवरी 2013 की खुड़ैल थाना क्षेत्र की है। 12 साल की एक मासूम बच्ची घर से गायब हुई थी। बाद में उसकी लाश मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की बात सामने आई थी। विवेचना के बाद पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों को इस केस में गिरफ्तार किया था। 3 अगस्त 2013 को कोर्ट ने तीनों को दोषी पाते हुए दोहरे आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई थी। इस फैसले के विरुद्ध तीनों की ओर से हाईकोर्ट में उक्त क्रिमिनल अपील दायर की गई थी। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने माना कि आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य हैं और अधीनस्थ न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय को सही ठहराते हुए तीनों की अपील खारिज कर दी।

Share:

  • छंटनी के दौर में एयर इंडिया ने की जबरदस्त हायरिंग, 5,700 नए कर्मचारी कंपनी में हुए शामिल

    Sat Apr 6 , 2024
    नई दिल्ली: नौकरियों में छंटनी के इस दौर में एयर इंडिया (Air India) ने कर्मचारियों की रिकॉर्ड हायरिंग (Hiring) की है. कंपनी ने 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2023-2024 के दौरान की गई नियुक्तियों के आंकड़ों का खुलासा किया है. एयर इंडिया ने बीते वित्त वर्ष कुल 5,700 कर्मचारियों की नियुक्ति की, इनमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved