img-fluid

कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, महिलाओं की जेल में रखा जाएगा

May 26, 2025

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra0 को हिसार पुलिस पेशी के लिए हिसार कोर्ट लेकर पहुंची थी। ज्योति मल्होत्रा को सिविल जज सुनील कुमार की अदालत (Court of Civil Judge Sunil Kumar) में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जानकारी के मुताबकि ज्योति को हिसार की सेंट्रल जेल नंबर 2 में रखा जाएगा। यह महिलाओं की जेल है।

पेशी के दौरान कोर्ट के अंदर के गेट बंद कर दिए गए थे और भारी पुलिसबल को मौके पर तैनात किया गया था।ज्योति को इससे पहले पांच दिन और दूसरी बार चार दिन के रिमांड पर लिया गया था। रविवार शाम को चार दिन का रिमांड खत्म होने के बाद ज्योति को कोर्ट में पेश किया गया।


ज्योति को सुबह ही कोर्ट में पेश किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन पुलिस ज्योति को करीब साढ़े तीन बजे कोर्ट में लेकर पहुंची। आज यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि हिसार एसपी शशांक कुमार ज्योति की कोर्ट में पेशी के बाद प्रेसवार्ता भी कर सकते हैं। वहीं, पुलिस को ज्योति के मोबाइल से डिलीट की गई कॉल डिटेल की रिपोर्ट मिल गई है। हालांकि अभी लैपटॉप से डिलीट डाटा की रिपोर्ट नहीं आई है।

Share:

  • MP: गोवंश से भरा ट्रक पलटा, 15 पशुओं की दर्दनाक मौत

    Mon May 26 , 2025
    बैतूल। बैतूल जिला (Betul district) अंतर्गत आने वाले बोरदेही थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में अवैध रूप से गौवंश ले जा रहा एक ट्रक पलट गया, जिससे 15 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रविवार सुबह ग्राम मोरखा और नागद्वारी मंदिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved