img-fluid

चचेरी बहन के बॉयफ्रेंड को रास्ते से हटाया, माता-पिता ने फ्रीजर में छिपाई लाश, जानें क्या है मामला

June 12, 2025

अगरतला. त्रिपुरा (Tripura) में लव ट्रायंगल (love triangle) के चलते 26 साल के युवक (young man) की कथित तौर पर हत्या कर दी गई और उसके शव को आइसक्रीम फ्रीजर (Ice Cream Freezer) में छिपा दिया गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में युवती के कजिन भाई (Cousin brother) को गिरफ्तार किया गया है जो युवती से प्रेम करता था और इसीलिए उसने उसके बॉयफ्रेंड (boyfriend) की हत्या की साजिश रची.

पश्चिम त्रिपुरा के एसपी किरण कुमार ने बताया कि मृतक युवक 20 साल की युवती के साथ रिलेशनशिप में था. दूसरी ओर, उसी युवती का एक चचेरा भाई भी उससे प्रेम करता था और उसके साथ रहना चाहता था. हाल ही में कपल के बीच झगड़ा हुआ था और वे बातचीत नहीं कर रहे थे. इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी ने हत्या की साजिश रची.


आरोपी युवक, जो बांग्लादेश से एमबीबीएस कर चुका है, ने 8 जून को अपने एक रिश्तेदार के घर (दक्षिण इंदिरानगर, पश्चिम त्रिपुरा) में मृतक युवक को बुलाया. वहां मौजूद तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उसने युवक का गला घोंटकर हत्या कर दी.

आरोपी के माता-पिता ने फ्रीजर में छिपाई लाश
इसके बाद शव को एक ट्रॉली बैग में भर दिया. अगले दिन आरोपी ने अपने माता-पिता को फोन कर अगरतला बुलाया और उनसे कहा कि वे उस ट्रॉली बैग को अपने साथ गंडाचेरा ले जाएं. एसपी ने बताया, ‘आरोपी के माता-पिता कार से अगरतला आए और ट्रॉली बैग को गंडाचेरा ले गए. वहां उन्होंने अपने दुकान के आइसक्रीम फ्रीजर में शव को छिपा दिया.’

अक्सर युवती के घर जाता था आरोपी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवती का फायदा उठाना चाहता था, जिसने हाल ही में अपने पिता को खोया था. आरोपी को पता था कि जब तक लड़की का प्रेमी जिंदा है, वह अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाएगा. इसलिए उसने प्रेमी की हत्या की साजिश रची. आरोपी अक्सर युवती के घर (बांकुमारी, पूर्व अगरतला थाना क्षेत्र) जाया करता था.

आरोपी के माता-पिता समेत छह लोग गिरफ्तार
पीड़ित परिवार की ओर से गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सबसे पहले आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया, ‘उसके कुबूलनामे के आधार पर बुधवार को आइसक्रीम फ्रीजर से शव बरामद किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.’ पुलिस ने आरोपी के माता-पिता सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

Share:

  • यूनुस ने फिर निकाली भारत पर भड़ास, बोले- हसीना की जुबान पर लगाम लगाने से मोदी ने इनकार कर दिया

    Thu Jun 12 , 2025
    लंदन। बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार (Interim Government ) के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस (Chief Advisor Mohammad Yunus) ने बुधवार को लंदन (London) में बैठकर भारत (India) के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। यूनुस ने यहां चैथम हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्होंने शेख हसीना (Sheikh Hasina) की जुबान पर लगाम लगाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved