img-fluid

Covid-19: इस साल पहली बार एक्टिव केस 1000 के पार, दिल्ली में 100 से ज्यादा मरीज

May 26, 2025

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर कोरोना वायरस (corona virus) के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वर्तमान में कोरोना के 104 एक्टिव केस (Active cases) (मामले) हैं. बीते एक हफ्ते में 99 नए मामले सामने आए हैं जो स्वास्थ्य प्रशासन और नागरिकों के लिए चिंता का विषय बन गया है. वहीं, अब पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है.



स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, बीते हफ्ते में 99 नए मामलों का दर्ज होना इस बात का संकेत है कि वायरस अभी-भी पूरी तरह नियंत्रित नहीं हुआ है. 104 सक्रिय मामलों के साथ, दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी और जांच को और तेज करने का फैसला किया है.

सबसे ज्यादा केरल में एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सबसे ज्यादा मामले केरल में 430 में है, उसके बाद महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली 104 एक्टिव केसों के साथ तीसरे स्थान है. जबकि कर्नाटक में 34 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 47 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने आगे बताया कि हरियाणा में 76 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 83 हो गई है. तो राजस्थान में 11 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 13 हो गई है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी 11 नए केस मिले हैं, इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 12 हो गई है. साथ ही यूपी में 15 नए केस मिले हैं.

Share:

  • मॉनसून की पहली बारिश में ही बेहाल मुंबई, सड़कें डूबीं, रेल सेवाएं-फ्लाइट्स सब प्रभावित

    Mon May 26 , 2025
    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में लगातार बारिश (rain) ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों के लिए ऑरेंज से लेकर रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किए हैं और अगले तीन से चार घंटों में भारी बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved