
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर कोरोना वायरस (corona virus) के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वर्तमान में कोरोना के 104 एक्टिव केस (Active cases) (मामले) हैं. बीते एक हफ्ते में 99 नए मामले सामने आए हैं जो स्वास्थ्य प्रशासन और नागरिकों के लिए चिंता का विषय बन गया है. वहीं, अब पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है.
सबसे ज्यादा केरल में एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सबसे ज्यादा मामले केरल में 430 में है, उसके बाद महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली 104 एक्टिव केसों के साथ तीसरे स्थान है. जबकि कर्नाटक में 34 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 47 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने आगे बताया कि हरियाणा में 76 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 83 हो गई है. तो राजस्थान में 11 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 13 हो गई है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी 11 नए केस मिले हैं, इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 12 हो गई है. साथ ही यूपी में 15 नए केस मिले हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved