img-fluid

Covid-19 : कोरोना पर काबू पाने के लिए केंद्र ने 10 राज्यों में भेजी एक्सपर्ट की टीम

February 26, 2021

नई दिल्ली। कोरोना (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने 10 राज्यों में एक्सपर्ट्स की टीम भेजी है. जिन राज्यों में ये टीमें भेजी गईं हैं वो हैं- केरल (Keral), महाराष्ट्र, कर्नाटक (Karnatak), तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब (Panjab), मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh), गुजरात और जम्मू और कश्मीर.

ये टीम इस बात का पता लगाएगी कि आखिर कैसे इन राज्यों में कोरोना के नए मामलों में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. इसके अलावा ये टीम राज्य के स्वास्थ्य विभागों के साथ समन्वय करेंगी. केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को ये भी हिदायत दी है कि वो कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अलग-अलग उपायों पर ध्यान तेजी से केंद्रित करें. राज्यों को भेजी गई टीम में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और एक एपिडेमोलॉजिस्ट शामिल हैं.

इस बीच मंगलवार को स्वास्थ्य ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने कहा था कि ये मामले इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि टेस्ट कम हो रहे हैं. लिहाजा सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रभावित जिलों में ध्यान देने को कहा है. साथ ही इन इलाकों में ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने को कहा गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख 63 हजार 491 पहुंच गई है. इनमें 1 करोड़ 7 लाख 50 हजार 680 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 55 हजार 986 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. कोरोना से अब तक 1 लाख 56 हजार 825 मरीजों की मौत हुई है.

Share:

  • विश्वास पर टिकी है देश की वित्तीय व्यवस्था, परिश्रम से बनेगा आत्मनिर्भर भारत : पीएम मोदी

    Fri Feb 26 , 2021
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में बैंकिंग और बीमा क्षेत्रों के लिए अब भी काफी अवसर हैं। इसे ध्यान में रखते हुए हमने बजट 2021 में कई कदम उठाए हैं, जैसे- दो पीएसबी का निजीकरण, बीमा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ाकर 74 फीसदी करना या एलआईसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved