img-fluid

Covid-19: फिर डरा रही कोरोना की रफ्तार! बीते 24 घंटे में 3824 नए केस

April 02, 2023

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के दैनिक मामलों में एक बार फिर से बहुत तेज उछाल देखा गया है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (coronavirus) के 3,824 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं. भारत में फिलहाल 18,389 एक्टिव केस हैं. फिलहाल सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत हैं. पिछले 24 घंटों में ठीक होने वालों की मरीजों की संख्या 1,784 रही. जिससे कोरोना से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,73,335 हो गई. देश में रिकवरी रेट फिलहाल 98.77 फीसदी है. जबकि दैनिक सकारात्मकता दर (Daily positivity rate) 2.87 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट (Weekly positivity rate) 2.24 फीसदी है.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है. दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटि रेट 14 फीसदी के पार हो गया है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 2895 टेस्ट में 416 कोरोना केस रिपोर्ट हुए हैं. दिल्ली में संक्रमण की दर 14.37 फीसदी है. पिछले 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत हुई है. हालांकि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मौत का कारण कोरोना नहीं है. दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में नए मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई थी. महामारी के प्रकोप के बाद पहली बार 16 जनवरी को ताजा मामलों की संख्या शून्य हो गई थी.


हाल ही में पूरे देश में कोरोना मामलों में तेजी को देखते हुए कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड रोधी उपायों को तेज करने का काम किया है. दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गोवा, हरियाणा उन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में से हैं, जहां पिछले कुछ दिनों में मामलों में तेजी दर्ज की गई है. शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 669 मामले दर्ज किए गए. हालात की गंभीरता को देखते हुए तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वह 10 अप्रैल से दो दिनों के लिए राज्य भर के सभी सरकारी अस्पतालों में निरीक्षण करेगा. जिससे कोविड मामलों और अन्य संक्रमणों में हो रही बढ़ोतरी की चुनौतियों का सामना करने के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा सकें.

Share:

  • जल्द शिकंजे में आएगा अमृतपाल! पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों से मांगी मदद

    Sun Apr 2 , 2023
    चंडीगढ़: पिछले 16 दिनों से अर्धसैनिक बल (Paramilitary force) और पंजाब पुलिस (Punjab Police) खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की तलाश कर रही है. लेकिन दोनों के पास ठिकानों के बाद में सुराग हाथ लगने के अलावा कुछ नहीं है. सरकार (Goverment) और पंजाब पुलिस ने अब अमृतपाल की तलाश करने के लिए केंद्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved