
नई दिल्ली: भारत में सड़क पर घूमते पशु अक्सर लोगों पर हमला बोल देते हैं, लेकिन यूके (UK) से एक घटना सामने आई है, जिसमें सड़क पर घूमती गाय (Cow) ने 30 साल की महिला पर अटैक कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई.आस-पास के लोगों ने जब महिला को बचाने की कोशिश की तो गाय ने उनपर भी हमला कर दिया. लास्ट में गाय से महिला को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर (Airlifted By Helicopter) से एयर लिफ्ट करना पड़ा.
हेलिकॉप्टर से बचाई महिला की जान
ये घटना साउथ वेल्स (South Wales) में विलेज ऑफ़ साउथगेट्स (Village Of Southgates) गांव से सामने आई है. महिला रास्ते से गुजर रही थी तभी वहां घूम रही एक आवारा गाय ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. महिला को बचाने की कुछ गांव वालों ने कोशिश की, लेकिन गाय ने किसी को महिला के पास नहीं आने दिया. जब कुछ भी न सूझा तो गांव वालों ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हेलिकॉप्टर की मदद से महिला को एयरलिफ्ट किया.
इमरजेंसी सर्विस को कॉल करके बुलाई गई पुलिस
डेली मेल में छ्पी खबर के अनुसार महिला को पुलिस ने हेलिकॉप्टर से यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ऑफ वेल्स पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. साउथ वेल्स पुलिस के एक बयान के मुताबिक साउथगेट, स्वानसी के एक खेत में इमरजेंसी सर्विस को कॉल करके बुलाया गया था, जहां एक 30 साल की महिला पर एक गाय ने हमला कर दिया था.
उसे इलाज के लिए यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ऑफ वेल्स में ले जाया गया. गांव वालों ने बताया कि गांव में कुछ लोग इसी तरह अपने पालतू पशुओं को छोड़ देते हैं. इसकी शिकायत गांव वालों ने प्रशासन से भी की थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. महिला पर हुए हमले के बाद गांव वाले सतर्क हो गए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved