
कोलकाता। मुर्शिदाबाद के बहरमपुर से वरिष्ठ सांसद व लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गौ तस्करी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी की पार्टी की आय का मुख्य स्त्रोत गौ तस्करी है।
दरअसल बुधवार को सीबीआई जांचकर्ताओं ने दिल्ली, कोलकाता, सिलीगुड़ी, अमृतसर, छत्तीसगढ़ और गाजियाबाद में पशु तस्करों के 15 ठीकानों पर छापेमारी की है। इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रांतीय कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल में मवेशी तस्करी राज्य पुलिस और सत्ता पक्ष की मदद के बिना नहीं हो सकती। बीएसए सीमा पर लूटपाट कर रही है, गाय राष्ट्रीय और राज्य की सड़कों पर लदे ट्रकों में लाई जाती है। गायों की तस्करी पैसे के थैलों में नहीं की जाती है। इसके बजाय, मवेशी तस्कर पैसे तृणमूल नेता और पुलिस को पैसे देते हैं। मुर्शिदाबाद में, यह सभी के लिए खुला सच है। सत्ता में रहने वालों का तस्करों से सांठगाठ है। कोलकाता पुलिस मुख्यालय से दीदी के भविष्य के लिए पैसे का पहाड़ खड़ा करने में गौ तस्करी की भूमिका बड़ी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved