
नई दिल्ली: NDA की तरफ से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का ऐलान कर दिया गया है. सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है. अब बीजेपी उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्विरोध करानी चाहती है. यही कारण है कि तमाम राजनीतिक दलों से समर्थन जुटा रही है. इसकी जिम्मेदारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी गई है. इसी के तहत राजनाथ सिंह और जगन मोहन के बीच बातचीत हुई. वाईएसआरसीपी ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर सी पी राधाकृष्णन को समर्थन देने का फैसला किया है.
YSRCP के सात सांसद राज्यसभा में और चार सांसद लोकसभा में हैं, जिनमें से एक लोकसभा सांसद इस समय जेल में हैं. इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया है. राजनाथ सिंह लगातार तमाम राजनीतिक दलों का समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं.
उधर टीएमसी ने इंडिया गठबंधन से कहा है कि वह विपक्ष का उम्मीदवार किसी गैर-राजनीतिक व्यक्ति (यानी किसी राजनीतिक दल से जुड़े हुए व्यक्ति को नहीं) चाहती है. वह आम सहमति के पक्ष में है. पिछले बार की तरह नहीं जब उसने मार्गरेट अल्वा के नाम पर सहमति नहीं दी थी. 2022 में धनखड़ बनाम अल्वा मुकाबले में टीएमसी ने मतदान से दूरी बनाई थी.
मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा एम के स्टालिन, नवीन पटनायक, जगन मोहन रेड्डी समेत दूसरे विपक्ष के बड़े नेताओं से भी राजनाथ सिंह ने फोन पर बात कर एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगा है. विपक्ष के कुछ दूसरे बड़े नेताओं से आज जेपी नड्डा बात करेंगे और समर्थन मांगेंगे. किरेन रिजिजू भी आज कुछ विपक्ष के बड़े नेताओं से एनडीए उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved