काठमांडू (Kathmandu.)। नेपाल (Nepal) के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह (Gyanendra Shah) को सीपीएन (CPN) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने उनके खिलाफ कोई हरकत नहीं करने की चेतावनी दी है। उन्होंने शाह पर अपने बेटे और बहु को आगे कर उनके खिलाफ गतिविधियां करने का भी आरोप लगाया।गुरुवार को पूर्वी नेपाल के इलाम में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में ओली ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘मैं ज्ञानेंद्र शाह से कहता हूं, ज्यादा चमक धमक मत करो, अन्यथा हिसाब लगाना पड़ सकता है।’ ओली ने टिप्पणी की कि पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह कुछ लोगों के साथ राजनीतिक अभिव्यक्ति देते हुए घूम रहे हैं।
नेपाल के प्रमुख दलों के नेताओं ने पूर्व राजा शाह की गतिविधियों के प्रति रोष प्रकट करना शुरू कर दिया है। वे कहते रहे हैं कि उन्होंने शाह की गतिविधियों पर नजर रखी है। पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल इसे गंभीर बताते रहे हैं।
प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कहना शुरू कर दिया है कि गणतंत्र को खतरे में डालने की साजिश हो रही है। हालांकि हिंदू राष्ट्र समेत राजशाही के मुद्दे को लेकर पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह के समर्थक सक्रिय हो रहे हैं। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved