
डेस्क: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ जिले (Poonch District) के मेंढर सब-डिवीजन स्थित कलाबन गांव में हाल ही में भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद जमीन धंसने (Land Subsidence) की घटना सामने आई है. इस प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) के चलते गांव के लगभग 700 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. करीब 95 आवासीय भवनों में दरारें आ गई हैं, जिससे लोगों के घर अब रहने के लायक नहीं रहे. वहीं अब प्रभावित लोगों को तत्काल सुरक्षित आश्रय स्थलों में स्थानांतरित कर दिया गया है.
पुंछ जिले का कलाबन गांव इन दिनों गहरे संकट से जूझ रहा है. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश और जमीन धंसने की घटनाओं ने कलाबन गांव को बुरी तरह प्रभावित किया है. जमीन धंसने की वजह से गांव के कई घरों को नुकसान पहु्ंचा है. कई परिवार बेघर हो चुके हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है. प्राकृतिक आपदा के चलते पूरे इलाके में भय और अस्थिरता का माहौल बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार जमीन धंसने की घटना में कुल 95 घरों में दरारे पड़ गईं, जबकि 35 अन्य मकानों को प्रशासन ने तुरंत कदम उठाते हुए लगभग 700 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार इस घटना में तीन स्कूलों की इमारतें, एक मस्जिद, एक कब्रिस्तान और गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस क्षेत्र में अब भी जमीन का धंसना जारी है, जिससे स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved