img-fluid

सीजन शुरू होने से पहले ही गोवा बुकिंग को लेकर क्रेज

September 20, 2023

35 फीसदी की रुचि अगले तीन महीने में गोवा टूर पर

इंदौर। बारिश के बाद अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर (October, November, December) में एक बार फिर पर्यटन जोर पकड़ेगा। इसे लेकर शहर से घूमने जाने वालों ने बुकिंग के लिए पूछताछ शुरू कर दी है। देश-विदेश के लिए होने वाली इंक्वायरी में 35 फीसदी गोवा के लिए पूछताछ कर बुकिंग कर रहे हैं। नवंबर और दिसंबर गोवा के लिए खास हैं।


बारिश का दौर थमने के बाद देश-विदेश के पर्यटन स्थलों को लेकर हर दिन ट्रेवल एजेंट्स (travel agents) के पास इंक्वायरी पहुंच रही है। विदेश में एशियाई देशों की मांग तो भारत में पूर्वी राज्यों के साथ ही राजस्थान और सबसे ज्यादा गोवा की पूछताछ और बुकिंग हो रही है। ट्रेवल एजेंट्स के अनुसार अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर पर्यटन के लिए बेहद खास होते हैं। विदेशों के लिए भी कई लोगों ने डेढ़ से दो महीने पहले ही बुकिंग करवा ली है। देश में सबसे ज्यादा मांग गोवा की है। दिसंबर का महीना गोवा के लिए खास और भीड़भाड़ वाला होता है, इसलिए लोगों ने दो से ढाई महीने पहले ही बुकिंग कर ली है। बुकिंग करवाने वालों में सबसे ज्यादा ग्रुप की बुकिंग्स हो रही हैं।

हवाई टिकट के फेयर के चलते जल्दी होती है बुकिंग

ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टाई) के मप्र-छग के चेयरमैन हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि जल्दी बुकिंग का सबसे बड़ा कारण हवाई टिकट है। आने वाले दिनों में हवाई यात्रा इन जगहों के लिए महंगी होगी। थाईलैंड को लेकर भी काफी बुकिंग शहर के लोगों ने करवाई है। दुबई हमेशा से यहां के लोगों की पसंद रहा है। गोवा का सीजन अगले महीने से शुरू होगा, लेकिन सबसे ज्यादा मांग दिसंबर आखिरी की होती है।

Share:

  • Happy Birthday: अंबाती रायडू ने कॉलेज फ्रेंड से किया है प्रेम विवाह, देर से बने पिता

    Wed Sep 20 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाद अंबाती राडयू (Ambati Rayudu) 23 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाएंगे। अईपीएल (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज बल्लेबाज अंबाती रायडू (Happy Birthday Ambati Rayudu) अपना 38 वां जन्मदिन मना रहे हैं। कॉलेज की दोस्त चेन्नुपल्ली विद्या से किया प्रेम विवाह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved