img-fluid

Crew Box Office Day 20: तीसरे बुधवार घटी ‘क्रू’ की कमाई, जानें अब तक कितने करोड़ कमा लिया

April 18, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। डायरेक्टर राजेश ए कृष्णन (Director Rajesh A Krishnan)की फिल्म ‘क्रू’ ने 28 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक (hitting theaters)दी थी। इस फिल्म में बॉलीवुड तीन दमदार (bollywood three strong)अदाकाराओं यानी करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन ने अपनी दमदार एक्टिंग(strong acting) से हर किसी का दिल जीता। ‘क्रू’ में तीनों एक्ट्रेस एयर होस्टेस के रोल में नजर आ रही हैं। राजेश ए कृष्णन की ‘क्रू’ की कहानी दर्शकों को काफी पसंद जा रहा है। आज मूवी को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं। ऐसे में अब वक्त के साथ ‘क्रू’ का कनेक्शन भी काफी डाउन होता जा रहा है। इसी बीच अब ‘क्रू’ के 20वें दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने बुधवार के दिन कितना कमाया।


कैसा रहा ‘क्रू’ का बुधवार का कलेक्शन

करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू की ‘क्रू’ के अगर बॉक्स ऑफिस ग्राफ पर नजर डाले तो इसमें काफी अप एंड डाउन्स देखने को मिलेगा। फिल्म को हर बार ही वीकेंड का काफी फायदा मिला, लेकिन वर्किंग डेज में इसकी कमाई काफी ढीली नजर आई। वहीं, अब ‘क्रू’ के सामने दो बड़ी फिल्में धाक जमाए खड़ी हैं। हाल ही में अजय देवगन की ‘मैदान’ और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुई हैं। ऐसे में ‘क्रू’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर कॉम्पिटिशन काफी तगड़ा हो गया है। बता दें कि जहां ‘क्रू’ ने ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, इसके बाद ‘क्रू’ की कमाई में काफी उछाल आया। ऐसे में अब बुधवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। ‘क्रू’ ने 20वें दिन 0.76 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 71.31 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ो के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि फिल्म के फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।

डे वाइज देखें ‘क्रू’ का कलेक्शन

पहला दिन: 9.25 करोड़ रुपये

दूसरा दिन: 9.75 करोड़ रुपये

तीसरा दिन: 10.5 करोड़ रुपये

चौथा दिन: 4.2 करोड़ रुपये

पांचवां दिन: 3.75 करोड़ रुपये

छठवां दिन: 3.3 करोड़ रुपये

सातवां दिन: 3 करोड़ रुपये

आठवें दिन: 3.75 करोड़ रुपये

नवें दिन: 5.52 करोड़ रुपये

दसवें दिन: 5.5 करोड़ रुपये

11वें दिन: 1.75 करोड़ रुपये

12वें दिन: 2.25 करोड़ रुपये

13वें दिन: 1.75 करोड़ रुपये

14वें दिन: 1.2 करोड़ रुपये

15वें दिन: 0.9 करोड़ रुपये

16वें दिन: 1.6 करोड़ रुपये

17वें दिन : 1.7 करोड़ रुपये

18वें दिन: 0.55 करोड़ रुपये

19वें दिन: 0.6 करोड़ रुपये

20वें दिन: 0.76 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

कुल कमाई: 71.31 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

Share:

  • को-स्टार्स बोले थे कि फिल्म चमकीला करने से खत्म हो जाएगा करियर- परिणीति ने किया खुलासा

    Thu Apr 18 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को अपनी नई फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ (New movie ‘Amar Singh Chamkila’) में अपनी परफॉरमेंस (Performance) के लिए खूब तारीफ मिल रही है. हालांकि अब परिणीति ने खुलासा किया है कि एक वक्त था जब उनके साथी कलाकारों ने उन्हें आगाह किया था कि अगर उन्होंने फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved