img-fluid

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के योगदान की सराहना की क्रिकेट जगत ने

May 12, 2025


नई दिल्ली । क्रिकेट जगत (Cricket Fraternity) ने टेस्ट क्रिकेट में (In Test Cricket) विराट कोहली के योगदान की सराहना की (Praised Virat Kohli’s Contribution) । भारत की सफेद जर्सी में अब विराट कोहली टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे। सोमवार को संन्यास का ऐलान कर विराट कोहली ने दुनिया भर में अपने फैंस को हैरान कर दिया।

विराट ने एक भावुक पोस्ट कर अपने टेस्ट करियर में बिताए हुए पलों को याद किया। विराट के संन्यास पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर सहित क्रिकेट हस्तियों ने प्रतिक्रिया दी। गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर विराट की फोटो शेयर कर लिखा, “शेर जैसे जोश वाला आदमी, विराट तुम बहुत याद आओगे।“ गंभीर के अलावा क्रिकेट जगत टेस्ट क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की।

आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा, विराट कोहली को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई। टी20 क्रिकेट के उभार के बीच क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप को आगे बढ़ाने और अनुशासन, फिटनेस और प्रतिबद्धता में एक असाधारण उदाहरण स्थापित करने के लिए आपका धन्यवाद। लॉर्ड्स में आपके भाषण ने सब कुछ कह दिया – आपने टेस्ट क्रिकेट दिल, हिम्मत और गर्व के साथ खेला।

बीसीसीआई ने विराट कोहली के शानदार टेस्ट करियर पर एक पोस्ट में लिखा, “विराट कोहली ने 20 जून, 2011 को जमैका के किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक जनवरी 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में बनाया, जहां उन्होंने 116 रनों की निर्णायक पारी खेली। विराट कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार शुरुआत की। 2014/15 सीजन में 115 और 141 रनों की शानदार पारियों के साथ, उन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया।”

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “विराट कोहली, शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई। कप्तान के तौर पर आपने सिर्फ मैच ही नहीं जीते-आपने खिलाड़ियों में मैच जीतने की मानसिकता को विकसित किया। टेस्ट में आपने फिटनेस, आक्रामकता जीतने का जुनून का नया मानक सेट किया। आधुनिक भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सच्चे पथप्रदर्शक।”

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक वीडियो पोस्ट कर विराट कोहली को उनके बेहतरीन करियर के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा, “धन्यवाद विराट कोहली। टेस्ट क्रिकेट का एक सच्चा दिग्गज रिटायर हो गया है।”

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पोस्ट कर लिखा, “विराट, हम दोनों ने एक साथ काफी क्रिकेट खेला। हमने एक साथ चुनौतियों का सामना किया है, टेस्ट क्रिकेट के लंबे दिनों को गर्व के साथ जिया है। सफेद कपड़ों में आपकी बल्लेबाजी खास है। सिर्फ आंकड़ों में ही नहीं, बल्कि इरादे, तीव्रता और प्रेरणा में भी। आगे के लिए शुभकामनाएं।”

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने विराट के संन्यास पर पोस्ट में लिखा, “मेरे मित्र विराट कोहली को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई। आपके दृढ़ संकल्प और कौशल ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। आप सच्चे लीजेंड हैं।”

Share:

  • हम अपने अगले मिशन के लिए तैयार और तत्पर हैं - भारतीय सेना

    Mon May 12 , 2025
    नई दिल्ली । भारतीय सेना (Indian Army) ने कहा कि अपने अगले मिशन के लिए (For our next Mission) हम तैयार और तत्पर हैं (We are Prepared and Ready) । ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सोमवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी मिराज के मलबे की क्लिप भी दिखाई, साथ ही पीएल-15 एयर-टू-एयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved