img-fluid

होटल में फंसे क्रिकेट स्टार्स, क्रिस गेल-जेसी राइडर जैसे स्टार के नाम शामिल, कश्‍मीर में लीग के नाम पर बड़ा घोटाला

November 04, 2025

नई दिल्‍ली । कश्मीर(Kashmir) से नई क्रिकेट प्रतिभा(New cricket talent) को खोजने के लिए एक बड़ी प्रतियोगिता(बड़ी प्रतियोगिता ) के तौर पर पेश की गई इंडियन हेवन प्रीमियर लीग (Indian Heaven Premier League) एक घोटाला साबित (proven to be a scam)हुई। इसके आयोजक बीच टूर्नामेंट से ही भाग गए हैं। इसके चलते क्रिस गेल जैसे कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्टार खिलाड़ी बिलों का भुगतान नहीं होने के कारण यहां एक होटल में फंस गए हैं। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में बड़े धूमधाम से शुरू हुई आईएचपीएल का आयोजन मोहाली स्थित युवा सोसाइटी ने किया था।


बड़े क्रिकेटर्स के नाम का इस्तेमाल

गेल, डेवोन स्मिथ, जेसी राइडर और शाकिब अल हसन जैसे पूर्व क्रिकेटरों के बड़े-बड़े बिलबोर्ड शहर में कई जगहों पर लगाए गए थे। इसमें घोषणा की गई थी कि ये मेगास्टार स्थानीय खिलाड़ियों के साथ इस लीग में खेलेंगे जो आठ नवंबर को खत्म होने वाली थी। अधिकतर मैच बख्शी स्टेडियम में खेले गए और ब्रेक के दौरान लाउडस्पीकर पर संगीत बजता रहता था।

अचानक खत्म हो गई लीग

हालांकि लोगों को झटका तब लगा जब यह लीग शनिवार को अचानक खत्म हो गई। इसकी वजह यह बताई गई कि खिलाड़ियों ने बकाया पैसे नहीं मिलने के कारण मुकाबलों के लिए आने से मना कर दिया। आयोजक गायब हो गए जिससे होटल वालों को खिलाड़ियों को तब तक जाने से रोकना पड़ा जब तक उनका बकाया भुगतान नहीं हो जाता।

ऐसे हुआ खुलासा

यह मामला तब सामने आया जब प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका निभा रहीं इंग्लैंड की मेलिसा जूनिपर ने कहा कि उन्हें भुगतान नहीं मिला है। जूनिपर ने कहा कि हमें कोई भुगतान नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि होटल के स्टाफ ने उन्हें गायब आयोजकों के बारे में बताया था। पुलिस होटल गई, लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई शुरू की है या नहीं।

कैसे जुड़े थे क्रिस गेल

गेल उन कई खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने पिछले साल कश्मीर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। यह प्रतियोगिता भी आईएचपीएल की तरह निजी प्रतियोगिता थी लेकिन इसने स्टेडियम में भारी भीड़ खींची थी। वजह, स्थानीय लोगों को लगभग 40 साल में पहली बार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का मौका मिला था।

माना जा रहा है कि युवा सोसाइटी के चेयरमैन परमिंदर सिंह शायद लीजेंड्स लीग की सफलता से प्रभावित होकर कश्मीर में आईएचपीएल आयोजित करने के लिए प्रेरित हुए होंगे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के बख्शी स्टेडियम को बुक किया और मैच की मेजबानी का किराया पहले ही दे दिया।

बनाई गई थीं आठ टीमें

लीग खेलने के लिए आठ टीमें बनाई गईं जिसमें श्रीनगर सुल्तांस, जम्मू लायंस, लद्दाख हीरोज, पुलवामा टाइटन्स, उरी पैंथर्स, गुलमर्ग रॉयल्स, पटनीटॉप वारियर्स और किश्तवाड़ जाइंट्स शामिल हैं। प्रत्येक टीम में एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी था।

हालांकि गेल और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद आईएचपीएल में भीड़ नहीं जुटी। आयोजकों ने टिकटों पर भारी छूट दी और टिकटों की बिक्री बढ़ाने की कोशिश में एक स्थानीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उमर जरगर की सेवाएं लीं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

अब उठ रहे सवाल

सवाल पूछे जा रहे हैं कि इतने बड़े टूर्नामेंट के आयोजन का पिछला कोई अनुभव नहीं होने के बावजूद आयोजक युवा सोसाइटी को मैच की मेजबानी के लिए बख्शी स्टेडियम का इस्तेमाल कैसे करने दिया गया। खेल परिषद की सचिव नुजहत गुल ने कहा कि आयोजक इस जगह का इस्तेमाल मैच की मेजबानी के लिए करना चाहते थे और उन्होंने पैसे दे दिए थे।

नुजहत ने कहा कि मेरा आईएचपीएल से कोई लेना-देना नहीं है। मैं उद्घाटन समारोह में सिर्फ एक मेहमान के तौर पर मौजूद थी। युवा सोसाइटी ने अपनी वेबसाइट पर आईएचपीएल की घोषणा करते समय पूर्व क्रिकेटरों सुरेंद्र खन्ना और आशु दानी की तस्वीरों का इस्तेमाल किया। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि इन दोनों की संगठन में कोई भूमिका थी या नहीं।

Share:

  • इस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में रेबीज का प्रकोप, भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, भेजी दवाएं

    Tue Nov 4 , 2025
    नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्व एशियाई देश टिमोर लेस्ते (Southeast Asian country Timor Leste) इन दिनों रेबीज (Rabies.) के प्रकोप से जूझ रहा है। ऐसे में भारत (India) ने अपने विश्व बंधुत्व के कर्तव्य को निभाते हुए यहां पर रेबीज वैक्सीन और रेबीज इम्युनोग्लोबुलिन (Rabies vaccine and rabies immunoglobulin) की मदद भेजी है। विदेश मंत्रालय की तरफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved