img-fluid

Cricket: विश्व विजेता कप्तान कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा

October 23, 2020


नई दिल्ली। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव को दिल का दौरा पड़ने की खबरें आ रही हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कपिल की दिल्ली के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर हैं।

जैसे ही कपिल के बारे में यह खबर आई, सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआएं तक की जाने लगीं। भारत को अपनी कप्तानी में पहला वनडे वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव की गिनती विश्व के दिग्गज ऑलराउंडरों में की जाती है। भारत के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था।

कपिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 5248 रन और 434 विकेट दर्ज हैं। वनडे इंटरनैशनल करियर में उन्होंने 3783 रन बनाने के साथ 253 विकेट भी झटके। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ फरीदाबाद में साल 1994 में खेला था।

Share:

  • रबी सीजन में कम बनेगी बिजली, हो सकती है किल्लत

    Fri Oct 23 , 2020
    भोपाल। प्रदेश में रबी सीजन के दौरान बिजली की किल्लत आ सकती है। इसकी वजह मप्र पॉवर जनरेशन कंपनी से उत्पादन में कमी होना है। प्रदेश की जरूरत के मुताबिक बिजली लेने के लिए निजी उत्पादकों से अतिरिक्त बिजली की खरीदी करनी होगी, क्योंकि मप्र पॉवर जनरेशन कंपनी के श्री सिंगाजी पॉवर प्लांट की 1320 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved