
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर (All-rounder) क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) पिता (became a father) बन गए हैं। क्रुणाल की पत्नी पंखुड़ी शर्मा (Pankhuri Sharma) ने एक बच्चे के जन्म दिया है।
क्रुणाल पांड्या ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए खुद यह खुशखबरी साझा की है। साथ ही बेटे का नाम भी शेयर किया है। क्रुणाल ने ट्विटर पर पत्नी पंखुड़ी शर्मा के साथ बेटे की दो तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें एक में वह बेटे को चूमते दिख रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने बेटे के नाम का खुलासा करते हुए लिखा, “कवीर क्रुणाल पांड्या”।
उल्लेखनीय है कि 2017 में क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा की शादी हुई थी। शादी के बंधन में बंधने के करीब पांच साल बाद वे माता-पिता बने हैं। क्रुणाल फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। क्रुणाल ने 2018 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके बाद से वे अब तक टी-20 के 19 और एकदिवसीय पांच मैच खेल चुके हैं। पांड्या आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के अहम खिलाड़ी हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved