img-fluid

क्राइम ब्रांच ने देर रात की जुआ फड़ पर रेड

October 19, 2020

भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस ने कल देर रात एयरपोर्ट रोड के पास खेत में जुआ खेल रहे बदमाशों की फ ड़ पर दबिश देकर करीब एक दर्जन जुआरियों को दबोच लिया। इतना ही नहीं पुलिस को उनके पास से 58 हजार रुपए नकद भी मिले। क्राइम ब्रांच थाने के प्रभारी राधेश्याम दांगी के मुताबिक रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांधी नगर इलाके में स्थित एयरपोर्ट रोड के पास खेत में कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी और मौके से करीब एक दर्जन जुआरियों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से करीब 58 हजार 600 रुपए नकदी और ताश पत्ते मिले। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अयूब खान, निसार खान, आमीन खान, मोइनुद्दीन, अरशद, मतीन खान, संतोष कुमार, जैद अली, इरशाद, नवेद, समीर खान और फैजल बताए जा रहे हैं। सभी आरोपी भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले हैं। पुलिस अब आरोपियों का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।

Share:

  • जान-माल के नुकसान की बारिश

    Mon Oct 19 , 2020
    – सियाराम पांडेय ‘शांत’ महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अतिवर्षा जन्य बाढ़ ने जान-माल का भारी नुकसान किया है। तेलंगाना में भारी बारिश के बाद जलप्लावन के हालात हैं। तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में बेमौसम बारिश और बाढ़ की मार से तकरीबन 50 लोगों की मौत हो चुकी है। रामनाथपुरा की सड़कें समुद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved