img-fluid

क्राइम पेट्रोल के एक्टर्स दर्शन राज को नहीं होती मेकअप करने की इजाज़त

January 28, 2025

मुंबई। क्राइम पेट्रोल टीवी (Crime Patrol TV) का सबसे पॉपुलर शो है। ये शो न सिर्फ ऑडियंसों (Audiences) को अपराधों के बारे में अलर्ट करता है, बल्कि समाज की सच्चाई को भी पेश करता है। इस शो की सफलता का एक बड़ा कारण यह है कि इसमें रियलिटी को दिखाने के लिए हर पहलू पर गहरी रिसर्च की जाती है। यही कारण है कि शो के एक्टर्स को बिना मेकअप के शूटिंग करने के लिए कहा जाता है, ताकि वो असली पुलिस ऑफिसर्स की तरह दिखें और ऑडियंसों पर गहरी छाप छोड़ें।

क्राइम पट्रोल के कई सीजन डायरेक्ट करने वाले दर्शन राज ने एक इंटरव्यू में शो से जुड़े कई पहलुओं पर बात की थी. डायरेक्टर ने बताया कि उनके सेट पर पर एक्टर्स को बिना मेकअप के ही शूटिंग करने के लिए कहा जाता है। इसके पीछे का कारण यही था कि वो चाहते थे कि पुलिस के किरदार में नज़र आने वाले एक्टर ऑडियंस को असल में ही पुलिस लगें। शूटिंग के दौरान इकठ्ठा हुई भीड़ भी उन्हें असल में पुलिस ऑफिसर ही समझने लगती थी। यही उनके किरदारों की कामयाबी होती है और इसलिए उनके शो में मेकअप का कोई रोल नहीं।



डायरेक्टर ने आगे एपिसोड शूट करने पर कहा, “हम कई बार अख़बारों से घटनाओं पर रिसर्च करते हैं और पुलिस की मदद से उन घटनाओं के तथ्यों की जांच करते हैं। यह सुनिश्चित किया जाता है कि शो में दिखाए गए हीरो या विलेन कानूनी तौर पर सही हों और पुलिस की भूमिका भी सही ढंग से दिखाई जाए।”

इसके अलावा, शो के सेट पर एक और दिलचस्प पहलू यह है कि इसकी शूटिंग देश के 22 से अधिक राज्यों में की जाती है। कभी-कभी असली लोकेशन पर शूटिंग होती है, लेकिन अगर किसी घटना की शूटिंग किसी बस्ती में करनी होती है, तो वह मुंबई के किसी बस्ती में शूट कर ली जाती है। दर्शन ने यह भी बताया कि एक एपिसोड की शूटिंग से लेकर टीवी पर टेलीकास्ट तक लगभग एक महीने का समय लगता है।

दर्शन राज आगे बताते हैं कि, “यह सुनिश्चित किया जाता है कि हर केस पर रिसर्च की जाती है, और कभी भी अधूरी घटनाओं पर काम नहीं किया जाता। अगर किसी राज्य की किसी बस्ती में घटना हुई है, तो हम असली लोकेशन पर जाकर या मुंबई में सेट तैयार करके शूटिंग करते हैं।” इस प्रक्रिया को पूरा करने में समय तो लगता है, लेकिन इसका उद्देश्य यह होता है कि क्राइम पेट्रोल की सच्चाई और तथ्यपूर्णता को बनाए रखा जाए।

Share:

  • अगले हफ्ते अमेरिका जा सकते हैं नेतन्याहू, शपथग्रहण के बाद ट्रंप से मिलने वाले पहले वैश्विक नेता होंगे

    Tue Jan 28 , 2025
    वाशिंगटन. इस्राइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) अगले सप्ताह की शुरुआत में वाशिंगटन में अमेरिकी (American) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) से मिलने का प्लान बना रहे हैं। अगर यह यात्रा समय पर होती है तो ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद नेतन्याहू राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने वाले पहले विदेशी नेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved