
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अपराध में कमी आ रही है। यह हम नहीं बल्कि आंकड़े कह रहे हैं। दरअसल, पुलिस (Police) ने साल 2025 के आंकड़े पेश किए हैं। जिसमें पिछले सालों की अपेक्षा इस साल अपराध का ग्राफ गिरा है।
पुलिस के पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले साल के मुकाबले अपराधों में 8 प्रतिशत की कमी आई है। महिला अपराधों में 11 प्रतिशत की कमी आई है। महिलाओं के साथ मारपीट और गालीगलौच के मामलों 42 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है।
कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि हत्याओं के अपराधों को कम करने में बड़ी सफलता मिली है। दो से तीन साल में हत्याओं के मामलों में 35 से 38 औसतन अपराध कम हुए हैं। उनका दावा है कि पिछले 10 साल हत्या का औसत 50 से 55 रहता था। अपराधियों पर नकेल कसने के चलते हत्या जैसे अपराध का भी ग्राफ गिरा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved