img-fluid

राजा रघुवंशी केस में क्राइम सीन रिक्रिएट हुआ, हत्या के वक्त मौजूद थी सोनम, 2 हथियारों का किया इस्तेमाल

June 17, 2025

इंदौर: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) में मेघालय पुलिस (Meghalaya Police0 ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं. शिलांग एसपी विवेक स्येम ने बताया कि 23 मई को सोहरा के वेइसाडोंग फॉल्स के पास राजा की हत्या में एक नहीं, बल्कि दो डाव (धारदार हथियार) का इस्तेमाल किया गया. एक डाव बरामद हो चुका है, जबकि दूसरा डाव उसी खाई में फेंका गया, जहां राजा का शव फेंका गया था. पुलिस अभी दूसरे डाव की तलाश कर रही है.

एसपी ने बताया कि राजा पर तीन वार किए गए और तीनों किलर्स आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी ने एक-एक वार किया. सोनम रघुवंशी ने क्राइम सीन रीक्रिएशन के दौरान कबूल किया कि वह हत्या के वक्त मौके पर मौजूद थी. उसने पार्किंग लॉट में ही किलर्स को राजा की हत्या का इशारा दे दिया था. पहले वार के बाद जब राजा का खून निकलने लगा, तो सोनम चिल्लाते हुए पीछे हट गई. तीनों किलर्स ने मिलकर राजा के शव को खाई में फेंका.


पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने मोबाइल फोन नष्ट कर दिए हैं और अभी तक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका है. हत्या का मकसद लव ट्राएंगल बताया जा रहा है, लेकिन एसपी ने कहा कि इसके अलावा कोई अन्य वजह भी हो सकती है, जिसकी जांच जारी है. अभी तक की जांच में लव ट्राएंगल के सबूत मिले हैं.

एसपी ने यह भी खुलासा किया कि तीनों किलर्स और सोनम पहले कभी शिलांग नहीं आए थे. सोनम का कथित प्रेमी और हत्या का मास्टरमाइंड राज कुशवाह शिलांग नहीं आया था. इसका कारण यह था कि वह सोनम के परिवार की फैक्ट्री में कर्मचारी था और उसका आना शक पैदा कर सकता था. इसलिए वह इंदौर में ही रुका.

क्राइम सीन रीक्रिएशन के दौरान सोनम ने बताया कि हत्या के वक्त वह मौके पर थी और दो आरोपी दाएं-बाएं खड़े होकर उसके इशारे का इंतजार कर रहे थे. पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है.

Share:

  • पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर का अमेरिका में विरोध, पाकिस्तानी नागरिकों ने 'भगौड़ा' कहा

    Tue Jun 17 , 2025
    नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल सईद आसिम मुनीर (Syed Asim Munir) अमेरिका की यात्रा पर हैं, जहां वे अत्याधुनिक हथियार, एफ-16 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति और लंबी दूरी की मिसाइलों को हासिल करने का प्रयास किया. अमेरिका में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और कार्यकर्ता आसिम मुनीर का जोरदार विरोध किया, उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved