img-fluid

अपराधी फरार और पुलिस झूठे बयान दिला रही, महबूबा कठुआ मर्डर पर भड़कीं

March 09, 2025

डेस्क: जम्मू कश्मीर पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कठुआ में स्थिति बहुत ही परेशान करने वाली है. कुछ ही समय में मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदायों के लगभग एक दर्जन लोगों की जान चली गई है. उनमें से पांच का कथित तौर पर पुलिस और गौरक्षकों ने पीछा किया, जिसकी वजह से ये घातक घटनाएं हुई हैं. इसके बाद हिंदू समुदाय के दो लोगों के शव मिले हैं.


कल तीन और शव मिले, जिनमें एक 14 साल के बच्चे की मामला भी शामिल है. दुखद बात ये है कि पुलिस माखन दीन जैसे पीड़ितों से झूठे बयान दिलवाने पर ज़्यादा ध्यान दे रही है, जबकि असली अपराधी अभी भी फरार है. आज तक लगभग 30 शख्स पर पीएसए या यूएपीए के तहत आरोप लगाए गए हैं. इसके सबूत बहुत काम मौजूद हैं. ऐसे संकेत हैं कि सीमा के भीतर और बाहर हमारे मुल्क को अलग करने वाले लोग ज्यादा हैं.

यही लोग संवेदनशील सीमावर्ती जिले में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे रहे हैं. अधिकारियों को सही अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में तेजी लाएं. इन सभी को सही तरीके से काम करना चाहिए ताकि शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखा जा सके.

Share:

  • IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final Live: न्यूजीलैंड की पारी हुई समाप्त, चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया के सामने 252 रन का लक्ष्य

    Sun Mar 9 , 2025
    दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी ((Champions Trophy)) 2025 का फाइनल मैच भारत ((India) और न्यूजीलैंड ((New Zealand) के बीच 09 मार्च को इंटरनेशनल स्टेडियम (International Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved