
मैक्सिको सिटी । मैक्सिको ( Mexico) की राजधानी में अपराधियों के एक समूह ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों (Law enforcement officers) के काफिले पर हमला कर दिया जिसमें 13 अधिकारियों की मौत हो गयी। मैक्सिको के सुरक्षा संबंधी मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अन्य हमले में भी चार अधिकारी मारे गए हैं।
इस वक्तव्य के मुताबिक कोटेपेक हरिनास नगरपालिका क्षेत्र के लानो ग्रांडे जिले में गुरुवार को अपराधियों के एक समूह ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें 13 अधिकारियों की मौत हो गयी। प्रवक्ता के अनुसार इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए नेशनल गार्ड, सेना, नौसेना और खुफिया विभाग की टीम ने एक संयुक्त अभियान शुरू कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved