img-fluid

बदमाशों ने कार पर चलाईं गोलियां, पैरोल पर छूटे पिता के हत्यारे की मौत

July 25, 2025

ग्वालियर । पिता की हत्या के इल्जाम में ग्वालियर सेन्ट्रल जेल (Gwalior Central Jail) में सजा काट रहे बदमाश की ग्वालियर और शिवपुरी (Gwalior and Shivpuri) के सीमावर्ती इलाके में अज्ञात कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी। मृतक कुछ दिन पहले जेल से पैरोल पर छूटा था। किराये की टैक्सी से शिवपुरी से वापस आते वक्त कार सवार बदमाशों ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया। टैक्सी चालक घायल को हमलावर बदमाशों से बचाते हुए ट्रॉमा सेंटर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद टैक्सी चालक ने घटना की सूचना कंपू थाना पुलिस को दी।


टैक्सी चालक का नाम भगत सिंह है। वह ग्वालियर शहर के पड़ाव में रहते हैं। उन्होंने बताया अजय सिंह उर्फ लीलाधर सिंह तोमर को टैक्सी से शिवपुरी ले गया था। वहां से अजय सिंह एक युवती को अपने साथ लेकर लौट रहा था। तभी रास्ते में शिवपुरी के सतनवाडा और ग्वालियर मोहना के बीच युवती को लघुशंका हुई तो उसने टैक्सी को रुकवाया और वहां शौच के लिए चली गई। इसी दौरान अचानक कार से कुछ बदमाश आए और टैक्सी में बैठे अजय पर गोलियां चलाने लगे।

अचानक चली गोलियों से अजय गोली लगने पर घायल हो गया। तभी फायरिंग होने पर घायल अजय ने टैक्सी चालक को टैक्सी भगाने को कहा। चालक टैक्सी को लेकर भागा तो कार सवारों ने उनका कुछ दूरी तक पीछा भी किया, लेकिन टैक्सी चालक किसी तरह उनसे पीछा छूटने के बाद घायल अजय को जय रोग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचा। लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसके हाथ की नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या करने वाले कौन थे और उन्होंने इस हत्या की वारदात को क्यों अंजाम दिया, इसका कारण स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल सका है। फिलहाल टैक्सी चालक ने इस घटना की शिकायत कंपू थाना पुलिस को दे दी है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

Share:

  • ...जब टूटे जबड़े के बावजूद मैदान पर उतरा ये भारतीय खिलाड़ी, अब ऋषभ पंत ने दिखाया दम, जीत गया क्रिकेट

    Fri Jul 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत और इंग्लैंड(India and England) के बीच मैनचेस्टर (manchester)के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान(Old Trafford ground) पर टेस्ट सीरीज (Test Series)का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन (24 जुलाई) भारतीय टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने जो जज्बा दिखाया, उसकी खूब चर्चा हो रही है. ऋषभ पंत फ्रैक्चर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved