ग्वालियर । पिता की हत्या के इल्जाम में ग्वालियर सेन्ट्रल जेल (Gwalior Central Jail) में सजा काट रहे बदमाश की ग्वालियर और शिवपुरी (Gwalior and Shivpuri) के सीमावर्ती इलाके में अज्ञात कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी। मृतक कुछ दिन पहले जेल से पैरोल पर छूटा था। किराये की टैक्सी से शिवपुरी से वापस आते वक्त कार सवार बदमाशों ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया। टैक्सी चालक घायल को हमलावर बदमाशों से बचाते हुए ट्रॉमा सेंटर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद टैक्सी चालक ने घटना की सूचना कंपू थाना पुलिस को दी।
टैक्सी चालक का नाम भगत सिंह है। वह ग्वालियर शहर के पड़ाव में रहते हैं। उन्होंने बताया अजय सिंह उर्फ लीलाधर सिंह तोमर को टैक्सी से शिवपुरी ले गया था। वहां से अजय सिंह एक युवती को अपने साथ लेकर लौट रहा था। तभी रास्ते में शिवपुरी के सतनवाडा और ग्वालियर मोहना के बीच युवती को लघुशंका हुई तो उसने टैक्सी को रुकवाया और वहां शौच के लिए चली गई। इसी दौरान अचानक कार से कुछ बदमाश आए और टैक्सी में बैठे अजय पर गोलियां चलाने लगे।
अचानक चली गोलियों से अजय गोली लगने पर घायल हो गया। तभी फायरिंग होने पर घायल अजय ने टैक्सी चालक को टैक्सी भगाने को कहा। चालक टैक्सी को लेकर भागा तो कार सवारों ने उनका कुछ दूरी तक पीछा भी किया, लेकिन टैक्सी चालक किसी तरह उनसे पीछा छूटने के बाद घायल अजय को जय रोग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचा। लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसके हाथ की नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या करने वाले कौन थे और उन्होंने इस हत्या की वारदात को क्यों अंजाम दिया, इसका कारण स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल सका है। फिलहाल टैक्सी चालक ने इस घटना की शिकायत कंपू थाना पुलिस को दे दी है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved