img-fluid

आसमान में संकट, जमीन पर हाहाकार… Indigo की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम; स्पाइसजेट और रेलवे बने सहारा

December 06, 2025

नई दिल्ली: इंडिगो यात्रियों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, लगातार चार दिनों से उड़ाने रद्द हो रही हैं. इंडिगो की सेवाएं आज भी प्रभावित रहेंगी और शुक्रवार को एक हजार उड़ानें रद्द हुई हैं. ऑपरेशनल दिक्कतों में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन कंपनी के CEO पीटर एल्बर्स ने माफी मांगते हुए कहा कि 10 से 15 दिसंबर तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है. आज भी इंडिगों की 452 उड़ानें रद्द की गई हैं.

इंडिगो संकट के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए स्पाइस जेट ने अपनी स्पेशल फ्लाइट का फैसला किया है. संकट के बीच स्पाइस जेट ने 100 अतिरिक्त विमान चलाने का एलान किया है. हालांकि फ्लाइट के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने मिल रही है. वहीं सरकार ने इस पूरे मामले में हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं. दूसरी ओर इस संकट के बीच रेलवे ने भी रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. नागर विमानन मंत्रालय 24 घंटे कंट्रोल रूम से फ्लाइट ऑपरेशन, अपडेट और किराए पर मॉनिटरिंग कर रहा है.


यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला किया हैय इसके अलावा 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं. परेशानी को दूर करने के लिए स्पाइसजेट अपनी 100 एक्स्ट्रा उड़ाने चलाएगा. अचानक इंडिगो उड़ानों के बड़ी संख्या में रद्द होने का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है और ट्रेन के टिकटों की डिमांड बढ़ गई है. दिल्ली से जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में टिकट के डिमांड अचानक से बढ़ी है, 700 से 1000 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले लोगों ने बड़ी संख्या में ट्रेन में टिकट बुक कराए हैं

दिल्ली से कुल 86 उड़ाने आज रद्द की गई हैं, जिसमें 37 जाने वाली और 49 आने वाली है. मुंबई एयरपोर्ट से आज इंडिगो की 109 फ्लाइट्स रद्द हैं, जिसमें 51 arrivals और 58 departures शामिल है. अहमदाबाद में 19 इंडिगो फ्लाइट्स रद्द, आने वाली 7 और जाने वाली 12 उड़ानें रद्द हैं. वहीं तिरुवनंतपुरम में 6 इंडिगो फ्लाइट्स रद्द हैं.

इंडिगों के ऑपरेशन फेलयर का असर भारत के लगभग सभी बड़े शहरों पर पड़ा है. दिल्ली से कोलकाता, दिल्ली से जयपुर, दिल्ली से अहमदाबाद, दिल्ली से मुंबई, दिल्ली से जम्मू, दिल्ली से श्रीनगर, दिल्ली से बेंगलुरु, दिल्ली से हैदराबाद, दिल्ली से चेन्नई जाने वाली ट्रेनों में अचानक से यात्री बढ़ गए हैं. रेलवे से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कल से अचानक ट्रेनों में टिकटों की डिमांड बढ़ गई थी.

Share:

  • महापौर और आयुक्त द्वारा महावर नगर बस्ती का किया निरीक्षण

    Sat Dec 6 , 2025
    महावर नगर बस्ती में स्कूल और आंगनवाड़ी बनाने, सौंदर्यकरण के कार्य करने के निर्देश रोड पर से अतिक्रमण हटाने एवं ड्रेनेज की समस्या दूर करने के निर्देश इंदौर। महापौर (mayor) श्री पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) एवं आयुक्त (Commissioner) श्री दिलीप कुमार यादव (Dilip Kumar Yadav) द्वारा महावार नगर (Mahawar Nagar) दशहरा मैदान का निरीक्षण किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved